ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची30 तक हर हाल में जमा करें छात्रवृति का आवेदन

30 तक हर हाल में जमा करें छात्रवृति का आवेदन

केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है। इसको लेकर मंगलवार झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की बैठक हुई। अध्यक्ष...

30 तक हर हाल में जमा करें छात्रवृति का आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 20 Sep 2017 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है। इसको लेकर मंगलवार झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की बैठक हुई। अध्यक्ष कमाल खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि छात्रवृत्ति के प्रति अभिभावक व छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए आयोग की टीम मदरसा और अल्पसंख्यक स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इसमें हिस्सा ले सकें और छात्रवृत्ति का लाभ हासिल करें। अध्यक्ष ने कहा कि आन लाइन आवेदन जमा करने वालों की संख्या काफी कम है। छात्रवृत्ति मद में झारखंड राज्य को आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है। उन्होंने विद्यालयों के प्रतिनिधियों व संस्थाओं से आग्रह किया कि निर्धारित तिथि तक हर हाल में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को आवेदन जमा कराएं। बैठक में सचिव नेसार अहमद, नुरूल होदा, सरफराज अहमद, उस्मान, फादर फ्लोरेंस कुजूर, ब्रदर सिरिल लकड़ा, विरेंद्र कुमार झा, हाजी इबरार अहमद, मोख्तार अहमद समेत अन्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें