ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड के 96 बीएड कॉलेजों को तीन सत्र के लिए मान्यता

झारखंड के 96 बीएड कॉलेजों को तीन सत्र के लिए मान्यता

उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने राज्य के 96 बीएड कॉलेजों को तीन सत्रों में दाखिले के लिए मान्यता दी है। इन कॉलेजों को बीएड पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2017-19, 2018-20 और 2019-21 के संबंधन...

झारखंड के 96 बीएड कॉलेजों को तीन सत्र के लिए मान्यता
मुख्य संवाददाता,रांचीThu, 18 May 2017 06:11 AM
ऐप पर पढ़ें

उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने राज्य के 96 बीएड कॉलेजों को तीन सत्रों में दाखिले के लिए मान्यता दी है। इन कॉलेजों को बीएड पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2017-19, 2018-20 और 2019-21 के संबंधन दीर्घीकरण की स्वीकृति दी है। विभागीय जांच के उपरांत विभाग ने इन कॉलेजों को तीन सत्रों में दाखिले की अनुमति दी। वहीं, विभाग ने विनोबाभावे के दो कॉलेजों को मान्यता नहीं दी। राधा गोविंद कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के संबंधन दीर्घकरण का प्रस्ताव विवि के स्तर पर अस्वीकृत कर दिया गया है। वहीं बैजनाथ प्रसाज स्नेही कॉलेज ऑफ एजुकेशन को बीएड पाठ्यक्रम 2017-19 के लिए नवसंबंधन दिए जाने संबंधी प्रस्ताव की समीक्षा चल रही है। समीक्षा के बाद इसे संबंधन दिया जा सकता है। 

सिदो-कान्हो मुर्मू विवि के जिन कॉलेजों को मान्यता दी गयी है। उनमें मोरिजवाला बीएड कॉलेज जसीडीह, हिन्दी विद्यापीठ बीएड कॉलेज देवघर, मधुस्थली इंस्टीट्यूट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुपुर, चाणक्या शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज मधुपुर, राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन मधुपुर तथा जसीडीह बीएड कॉलेज जसीडीह शामिल हैं। इन कॉलेजों को तीन सत्रों में दाखिले की अनुमति दी गयी है। 

रांची विवि के अभिराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुडू, समर्पणदीप बीएड कॉलेज रातू, मोतीराज देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ओरमांझी, शास्वत इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन ओरमांझी, शाइन अब्दुल रज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर ईरबा, श्रीराम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पिस्कानगड़ी, भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन मांडर, जसपुरिया बीएड कॉलेज अनगड़ा, उदय मेमोरियल बीएड नेवरी, आदित्य प्रकाश जालान बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुदलुम, संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, पटेल बीएड कॉलेज लोधमा, सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची, मनरखन महतो बीएड कॉलेज बीआईटी मोड़, शहीद शेख भिखारी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पिठौरिया, एनएन घोष सनातन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कांके, बेथेसदा वीमेन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, संघमित्रा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ओरमांझी, जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा, आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी, फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चंदवे, कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन टीटीसिलवे, मदर जिरामनी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ओरमांझी और उर्सुलाइन वीमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को मान्यता मिली है। 

विनोबाभावे विवि के डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन चास, डॉ एस राधाकृष्णन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामगढ़, महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन रामगढ़, डीवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद, कुमार बीएड कॉलेज धनबाद, रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन बगोदर, राधा गोविंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामगढ़, ग्रीट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राजधनवार, धनबाद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गोपालगंज, झारखंड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज झुमरीतिलैया, सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज कोलडीह, स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज बोकारो स्टील सिटी, एसबीएम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज हजारीबाग, राजीव गांधी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद, आरएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कतरास बाजार, एआरएस बीएड कॉलेज बोकारो स्टील सिटी, श्रीराम कृष्णन शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज हजारीबाग, एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चास, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन झुमरीतिलैया, स्कॉलर बीएड कॉलेज बेंगाबाद, बीबीएम बीएड कॉलेज चास, तथागत शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज धनबाद, रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुटुपालु, राधा गोविंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामगढ़, देव कॉलेज ऑफ एजुकेशन हजारीबाग, विनोद बिहारी महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज तोपचांची, स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हजाराबीग, प्रजन्या बीएड कॉलेज धनबाद, रमेश प्रसाद यादव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कोडरमा, लाल प्रीतम बीएड कॉलेज चतरा, केएन बख्सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेंगाबाद, दौलत महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज विष्णुगढ़, शमशुल हक मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद, मां विंद्यवासिनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पदमा, स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग बोकारो, जीडी बगेडिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह, भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चास, स्वामी रामकृष्ण परहंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बोकारो, गौतम बुद्धा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज हजारीबाग और रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज धनबाद को मान्यता मिली है। 

नीलांबर-पीतांबर विवि के एसबी पांडेय सनातन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रेहला, सिद्धनाथ बीएड कॉलेज जपला, पंडित जेएन त्रिपाठी बीएड कॉलेज डालटनगंज, ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज डालटनगंज, जीएलए कॉलेज डालटनगंज, रामचंद्र चंद्रवंशी कॉलेज ऑ्र फिजिकल एजुकेशन विश्रामपुर, कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज पलामू, साहदेव चंद्रवंशी बीएड कॉलेज विश्रामपुर, कुंवर पीएन सिंह बीएड कॉलेज चैनपुर, एलिट पब्लिक बीएड कॉलेज डालटनगंज, तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन गढ़वा, गोपीनाथ सिंह बीएड कॉलेज गढ़वा, आरकेवीएस संस्थान गढञवा, इंदिरा सिंह बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गढ़वा, दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन पथरिया को मान्यता मिली है।
कोल्हाल विवि के आशु किस्कु मेमोरियल एंड रवि किस्कु टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चांडिल, मधुसुदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर, जामिनीकांत बीएड कॉलेज सलबोनी, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदित्यपुर, करीमसिटी कॉलेज जमशेदपुर, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलबोनी, जामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट सलबोनी, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन पोखारी, लोयला कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर तथा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सरायकेला-खरसावां को तीन सत्रों के लिए मान्यता दी गयी है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें