ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीआकांक्षा- 40 की परीक्षा 29 जून को

आकांक्षा- 40 की परीक्षा 29 जून को

सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियर बनाने के उद्देश्य से आकांक्षा-40 की परीक्षा 29 जून को होगी। जिलास्तरीय परीक्षा में 24 जिले से करीब 7,742 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। गुरुवार को...

आकांक्षा- 40 की परीक्षा 29 जून को
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 28 Jun 2017 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियर बनाने के उद्देश्य से आकांक्षा-40 की परीक्षा 29 जून को होगी। जिलास्तरीय परीक्षा में 24 जिले से करीब 7,742 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। गुरुवार को जिलास्तरीय परीक्षा मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में होगी। तीन घंटे की परीक्षा 11 बजे से दो बजे तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा के लिए उचित दिशानिर्देश स्कूल को दिए जा चुके हैं। जमशेदपुर से सबसे ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में प्रदेश के 24 जिले के सभी सरकारी विद्यालय के 10वीं पास विद्यार्थी शामिल हो रहे है। इसमें सबसे अधिक जमशेदपुर से करीब 1045 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। रांची से 349 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके लिए 23 जून तक फॉर्म भरा गया था। 150 प्रश्न की होगी परीक्षा परीक्षा पीसीएम और पीसीबी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए होगी। इसमें भौतिकी, रसायशास्त्र, जीवविज्ञान और गणित के 10वीं आधारित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न-पत्र में सभी प्रश्न वैकलि्पक होंगे। ओएमआर शीट पर जवाब देना होगा। रिजल्ट सात दिन के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें