ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीVIDEO: लोयोला स्कूल खूंटी में 500 छात्र बने स्वच्छता महापर्व के गवाह

VIDEO: लोयोला स्कूल खूंटी में 500 छात्र बने स्वच्छता महापर्व के गवाह

खूंटी के लोयोला हाई स्कूल मैदान में तेज धूप के बीच 500 छात्रों ने हिन्दुस्तान के अभियान मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम से जुड़कर स्वच्छता के इस महापर्व के गवाह बने। छात्रों ने स्वच्छता की शपथ...

VIDEO: लोयोला स्कूल खूंटी में 500 छात्र बने स्वच्छता महापर्व के गवाह
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 22 Sep 2017 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी के लोयोला हाई स्कूल मैदान में तेज धूप के बीच 500 छात्रों ने हिन्दुस्तान के अभियान मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम से जुड़कर स्वच्छता के इस महापर्व के गवाह बने। छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके बाद स्कूल सभागार में आयोजित पेंटिंग, लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। शपथ लेने के बाद छात्रों में स्वच्छता के प्रति एक उत्साह देखने को मिला। छात्रों की एक टोली ने तत्काल स्कूल के पीछे पड़े थोड़े से कचरे को भी साफ कर डाला। छात्रों ने कहा कि अब उन्हें स्वच्छता के महत्व का पता चल गया है। वे अपने गांवों में जाकर ग्रामसभाओं में गांव के लोगों को भी स्वच्छता का महत्व बताऐंगे। इधर स्कूल के प्राचार्य फादर अगुस्तीन सुरीन ने शपथ लेने से पहले स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हम अपने घर, स्कूल और गांव को स्वच्छ रखकर पूरे हिंदुस्तान को स्वच्छ बना सकते हैं। उन्होंने इससे संबंधित जागरूकता लोगों में फैलाने की अपील छात्रों से की। कार्यक्रम को लेकर स्कूल परिवार में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर मो हेजाज असदक, अश्वनी कुमार मिश्रा आदि भी उपस्थित थे।वहीं बिरसा कालेज सभागार में हिंदुस्तान के अभियान मां कसम हिंदुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जून मुंडा, भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टुटी समेत कई लेखक, कवि और आदिवासी समाज के अगुआ हुए। सबने हिंदुस्तान को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। मौके पर डीसी डॉ मनीष रंजन, अमिता मुंडा, भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक कोचे मुंडा, डा विरेंद्र नाग, कालेज के पूर्व प्राचार्य नरोत्तम मांझी, राजकुमार गुप्ता, दामू मुंडा, जजा भाषा विभाग के सोमा मुंडा समेत अन्य लोग शामिल हुए।इसके अलावा भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु स्थिति अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के छात्रों ने हिंदुस्तान के मां कसम हिंदुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम कार्यक्रम तहत हिंदुस्तान को स्वच्छ रखने की शपथ ली। स्कूल की शिक्षिका संध्या कुमारी की अगुवाई में शपथ दिलाई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें