ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची203 के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी, 680 परिसरों में हुई छापेमारी

203 के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी, 680 परिसरों में हुई छापेमारी

प्रदेश में 203 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी या गलत तरीके से बिजली का उपयोग कराने की प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को राज्य भर के 680 परिसरों में हुई एकदिवसीय छापामारी के दौरान 203...

203 के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी, 680 परिसरों में हुई छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 28 Jul 2017 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में 203 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी या गलत तरीके से बिजली का उपयोग कराने की प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को राज्य भर के 680 परिसरों में हुई एकदिवसीय छापामारी के दौरान 203 परिसरों में चोरी से बिजली उपयोग करने या अनधिकृत भार की बिजली का उपयोग करने का मामला पाया गया। इनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम-2003 की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करार्ई गई है। इन मदों में कुल 24 लाख छह हजार की बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। ऊर्जा विकास निगम के निगरानी महानिरीक्षक के नेतृत्व में राज्यव्यापी छापामारी अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान में मुख्यालय की ओर से गठित टीमों में सभी स्तरों के पदाधिकारी मौजूद थे। ऊर्जा विकास निगम में लोगों से बिजली चोरी करने वालों की सूचना देने की अपील की गई है। इसके लिए मुख्यालय के कॉल सेंटर 0651-3041111 पर सूचना देने का आग्रह किया गया है। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने की बात कही गई है। रांची में 70 परिसरों में छापामारी बिजली चोरी के खिलाफ राज्यव्यापी छापामारी अभियान के तहत रांची के 79 परिसरों में छापामारी की गई। इसमें 14 परिसरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें