ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांची13 को 4,152 स्कूलों में होगी राष्ट्रीय उपलब्ध जांच परीक्षा

13 को 4,152 स्कूलों में होगी राष्ट्रीय उपलब्ध जांच परीक्षा

राज्य के सभी 24 जिलों के 4,152 स्कूलों में 13 नवंबर से राष्ट्रीय उपलब्ध जांच परीक्षा (नैस) होगी। इसके लिए राज्य के हरके जिले से नैस के लिए 173 स्कूलों का चयन किया गया है। चयनित स्कूलों के बच्चों को...

13 को 4,152 स्कूलों में होगी राष्ट्रीय उपलब्ध जांच परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 18 Oct 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के सभी 24 जिलों के 4,152 स्कूलों में 13 नवंबर से राष्ट्रीय उपलब्ध जांच परीक्षा (नैस) होगी। इसके लिए राज्य के हरके जिले से नैस के लिए 173 स्कूलों का चयन किया गया है। चयनित स्कूलों के बच्चों को नैस के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए नैस का मॉडल पेपर भी जारी कर दिया गया है। इसी के आधार पर बच्चों को तैयारी कराने को कहा गया है। उन्हें ओएमआरशीट पर तैयारी करायी जा रही है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है और इसके माध्यम से बच्चों के मानसिक स्तर कीजांच की जाएगी। इस परीक्षा में 20-22 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। जैक में दी गयी अधिकारियों को ट्रेनिंग 23 अक्तूबर को जैक सभागार में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के शिक्षाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी। इसमें रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला और सिमडेगा के डीईओ, डीएसई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बीईईओ, बीपीओ और प्रखंड साधनसेवी शामिल हुए। इन्हें नैस के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण की जानकारी दी गयी। बीसीजी ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें जांच परीक्षा के आयोजन के तरीके बताए। शिक्षाधिकारियों को उन्होंने ओएमआर शीट पर मूल्यांकन आदि करने का प्रशिक्षण दिया गया। इतना ही नहीं, बच्चों को ओएमआरशीट पर नैस की तर्ज पर प्रैक्टिस कराने का भी प्रशिक्षण दिया गया। नैस के लिए ऐप तैयार राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर को होना है। इसके लिए हरेक जिले से 173 विद्यालयों का चयन किया गया है। चयनति स्कूलों के वर्ग तीन, पांच और 8वीं के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन परीक्षा से पूर्व कराए जा रहे इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय उपलब्ध जांच परीक्षा के लिए चयनित विद्यालयों का गहन अनुश्रवण के लिए एक ऐप तैयार किया गया है। इस दौरान अधिकारियों को न सिर्फ प्रैक्टिस कराया गया, बल्कि हैंड्सऑन ट्रेनिंग भी दी जा रही है। उन्हें तिथिवार एक्टिविटी का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें