ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरिम्स से 13 दिन के बच्चे की चोरी, फोटो खिंचवाने के बहाने ले गयी महिला

रिम्स से 13 दिन के बच्चे की चोरी, फोटो खिंचवाने के बहाने ले गयी महिला

रिम्स से 13 दिन का एक बच्चा फिर चोरी हो गया। टाटीसिलवे की दिव्या होरो झूठी कहानी गढ़कर बच्चे को लेकर फरार हो गई। मां सुषमा के बयान पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दिव्या के मोबाइल को...

रिम्स से 13 दिन के बच्चे की चोरी, फोटो खिंचवाने के बहाने ले गयी महिला
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 14 Aug 2017 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रिम्स से 13 दिन का एक बच्चा फिर चोरी हो गया। टाटीसिलवे की दिव्या होरो झूठी कहानी गढ़कर बच्चे को लेकर फरार हो गई। मां सुषमा के बयान पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दिव्या के मोबाइल को ट्रेस करने में जुटी है।नारकोपी थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव की सुषमा एक्का ने पुलिस को बताया कि उसने 31 जुलाई को अरगोड़ा में डॉ एसपी सिन्हा के नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया था। बच्चा स्वस्थ था। परिजन उसे घर ले गए। शुक्रवार को सुषमा की बहन सविता की दोस्त दिव्या होरो उसके घर पर आई। सुषमा और सविता से कहा-उसकी एक दोस्त रिम्स में नर्सिंग की छात्रा है। वह बच्चे के साथ फोटो खिंचवाना चाहती है। बच्चा सुंदर है। उसका पोस्टर रिम्स में लगेगा। शनिवार को तीनों बच्चे को लेकर रिम्स पहुंची। सुषमा ओपीडी मेडिसिन में बैठ गई। दिव्या और सविता बच्चे को लेकर रिम्स से बाहर निकली। सुषमा ने दिव्या को फोन किया तो बताया कि उसकी दोस्त बच्चे के साथ फोटो खिंचवा रही है। कुछ देर बाद दिव्या और सविता रिम्स डायरेक्टर आवास के पास पहुंची। वहां दिव्या ने सविता से कहा: उसकी कुछ दोस्त सड़क के उस पार स्टूडियो के पास खड़ी है। उन्हें बुला लाओ। सविता बुलाने गई तो वहां कोई नहीं था। वापस लौटी तो दिव्या बच्चे के साथ गायब थी। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिली तो उसने पुलिस को सूचना दी। सुषमा ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले मेरी चचेरी बहन सविता की दिव्या होरो से दोस्ती हुई थी। दिव्या ने कहा था कि वह गुमला की है। रिम्स में नर्सिंग छात्रा है। दोनों में अक्सर बातें होने लगीं। उसने दिव्या का मोबाइल नंबर 7463016899 और 8682392539 भी पुलिस को बताया। अब पुलिस दोनों नंबरों की लोकेशन का पता लगा रही है।रिम्स से इस साल चौथा बच्चा चोरी हुआ है। फर्क यह है कि यह बच्चा बाहर पैदा हुआ, रिम्स लाकर चुराया गया। बाकी तीन बच्चे रिम्स में पैदा हुए थे। एक मार्च को पिठोरिया की उर्मिला देवी का दो दिन का बच्चा चोरी हुआ था। 28 अप्रैल को सिल्ली की महिला का नवजात बच्चा चोरी हो गया था, पर दोनों बरामद हो गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें