ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़एनसीडीसी चुनाव: किसके सिर पर होगा ताज, फैसला आज

एनसीडीसी चुनाव: किसके सिर पर होगा ताज, फैसला आज

भुरकुंडा एनसीडीसी कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति के चुनाव में किस्मत आजमा रहे 16 प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो गई है। 24 जून को यहां कॉपरेटिव सोसाइटी के 586 सदस्य मतदान कर 6 प्रत्याशियों का...

एनसीडीसी चुनाव: किसके सिर पर होगा ताज, फैसला आज
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Fri, 23 Jun 2017 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

भुरकुंडा एनसीडीसी कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति के चुनाव में किस्मत आजमा रहे 16 प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो गई है। 24 जून को यहां कॉपरेटिव सोसाइटी के 586 सदस्य मतदान कर 6 प्रत्याशियों का चुनाव क्रमश: सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्य पद के लिए करेंगे। इससे पूर्व सदस्य पद की दावेदार चार महिलाएं निर्विरोध चुनाव जीत चुकी हैं। इधर चुनाव के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पीओ कार्यालय के बाहर प्रत्याशियों के बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग से सजे बड़े-बड़े शमियाने कोलियरी में चुनाव की अहमियत बता रहे हैं। और खूब छलका जाम: एनसीडीसी चुनाव के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को प्रचार का ऑफ-दि-रिकार्ड तरीका दिखा। सचिव, कोषाध्यक्ष और सदस्य पद के कई उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाते दिखे। कहीं जाम पर जाम छलक रहा था तो कही मुर्गा-मटन की पार्टी। कुल मिला कर शुक्रवार और शनिवार का दिन यहां मतदाताओं का दिन है। उन्हें रिझाने और मनाने के लिए पैसे भी बांटे गए। सचिव के चार और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार: कॉपरेटिव सोसाइटी के चुनाव में सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार प्रमोद राय, ओमप्रकाश, श्यामसुंदर प्रसाद, बसंत कुमार सिंह मैदान में हैं। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए वरूण कुमार, चंद्रा गंझू और मनोज झा मैदान में हैं। वहीं सदस्य पद के लिए अर्जुन बेदिया, अरविंद मंडल, किरण कुमार, चंद्रदेव उरांव, नंदू नायक, बुद्धू उरांव, मोहन करमाली, रामश्रीठ और लीलू मोहली मैदान में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें