ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़सौंदा डी बंदी का फरमान वापस ले प्रबंधन: संजय यादव

सौंदा डी बंदी का फरमान वापस ले प्रबंधन: संजय यादव

सौंदा डी कोलियरी को बंद करने के एकतरफा फैसले के खिलाफ कोल फील्ड मजदूर यूनियन ने बुधवार को सौंदा डी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आंदोलन की घोषणा कर दी। यूनियन के शाखा सचिव संजय यादव ने कहा कि सौंदा...

सौंदा डी बंदी का फरमान वापस ले प्रबंधन: संजय यादव
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 28 Jun 2017 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सौंदा डी कोलियरी को बंद करने के एकतरफा फैसले के खिलाफ कोल फील्ड मजदूर यूनियन ने बुधवार को सौंदा डी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आंदोलन की घोषणा कर दी। यूनियन के शाखा सचिव संजय यादव ने कहा कि सौंदा डी को बंद करने के निर्णय को यदि सीसीएल प्रबंधन ने वापस नहीं लिया तो 4 जुलाई को एकदिवसीय भूख हड़ताल होगी। जिसकी तैयारी युद्ध स्तर से चल रही है। वहीं इसके बावजूद भी प्रबंधन ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो क्रमवार आंदोलन होगा, जिसकी सारी जवाबदेही कोलियरी प्रबंधन की होगी। इधर बंदी के निर्णय को केंद्रीय श्रमिक संघ और प्रबंधन के बीच हुए समझौते के विरूद्ध बताया। प्रेस कांफ्रेंस में सचिव संजय यादव के अलावा दिलीप देवधरियां,नीरज भट्ट, सुरेश प्रसाद, लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें