ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़नपेंगे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले, वाट्सअप-फेसबुक पर नजर रखेगी भुरकुंडा पुलिस

नपेंगे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले, वाट्सअप-फेसबुक पर नजर रखेगी भुरकुंडा पुलिस

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोग होशियार। भुरकुंडा पुलिस अब फेसबुक, वाट्सअप, ट्विटर जैसे सोशल साइट्स नजर रख रही है। धार्मिक उन्माद या फिर बच्चा चोरी जैसी खबर को बगैर पड़ताल किए प्रसारित करने वाले...

नपेंगे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले, वाट्सअप-फेसबुक पर नजर रखेगी भुरकुंडा पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 21 Jun 2017 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोग होशियार। भुरकुंडा पुलिस अब फेसबुक, वाट्सअप, ट्विटर जैसे सोशल साइट्स नजर रख रही है। धार्मिक उन्माद या फिर बच्चा चोरी जैसी खबर को बगैर पड़ताल किए प्रसारित करने वाले लोगों को चिन्हित कर पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए बकायदा थाना में बैठक कर भी लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरी अफवाह से इलाके की शांति भंग हो सकती है। यही नहीं निर्दोष लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पैनी नजर : भुरकुंडा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी ने कहा कि असeमाजिक तत्व सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर समाज में जहर घोलना चाहते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए पुलिस सोशल मीडिया में पैनी नजर रखेगी। अफवाहों को रोकने और दोषियों को चिन्हित करने के काम में पुलिस ने खबरियों को भी लगाया है, जो वाट्सग्रुप और फेसबुक में नजर रख रहे हैं। चूंकि ये खबरी गुप्त रूप से अपना काम करेंगे, इसलिए किसी भी ग्रुप में शामिल होना इनके लिए आसान होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें