ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़एसकेवी में अभिभावक-छात्र मिलन सह पुस्तक मेला का आयोजन

एसकेवी में अभिभावक-छात्र मिलन सह पुस्तक मेला का आयोजन

श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ में शनिवार को छात्र - अभिभावक मिलन सह पुस्तक मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान अभिभावकों को परीक्षा, सिलेबस, एसएमएस सिस्टम, छात्रों का आधार नंबर के बारे में बताया गया। इसके...

एसकेवी में अभिभावक-छात्र मिलन सह पुस्तक मेला का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Sat, 24 Jun 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ में शनिवार को छात्र - अभिभावक मिलन सह पुस्तक मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान अभिभावकों को परीक्षा, सिलेबस, एसएमएस सिस्टम, छात्रों का आधार नंबर के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त छात्र अभिभावक के संबंध, नई परीक्षा प्रणाली, गृहकार्य का महत्व, परीक्षाफल, महीने के प्रत्येक सोमवार को होने वाले टेस्ट, बोर्ड की तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही इसमें सुधार के लिए सलाह भी स्वीकार किए गए। सीबीएसई की ओर से निर्देशित डायरिया जागरूकता सप्ताह (12 - 24 जुन 2017) के अंतर्गत विभिन्न पोस्टरों एवं बैनर द्वारा डायरिया के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय की जानकारी दी गई। भविष्य मे होने वाले डायरिया के त्वरित हानि, लक्षण, उपाय के साथ-साथ अभिभावकों को जागरूक किया गया। मुख्य आकर्षण का केंद्र पुस्तक मेला का आयोजन रहा। जिसमें कक्षा एक से बारहवीं तक विभिन्न विषयों की पुस्तकों को छात्र अभिभावक को दस रूपए की दर से वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जयन्ती नायर ने कहा कि पुस्तक विद्यार्थियों के सच्चे मित्र होते हैं। इससे ज्ञान बढ़ता है। इस मौके पर समस्त शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें