ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़जुलूस -ए -मोहम्मदी नहीं निकलाने का निर्णय

जुलूस -ए -मोहम्मदी नहीं निकलाने का निर्णय

पहाड़ी मुहल्ला स्थित मदरसा मरकजी दार-उल-उलूम में आज मनाये जाने वाले जश्न -ए -ईद मिलादुन नबी त्योहार को लेकर जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी की बैठक...

जुलूस -ए -मोहम्मदी नहीं निकलाने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 30 Oct 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पहाड़ी मुहल्ला स्थित मदरसा मरकजी दार-उल-उलूम में आज मनाये जाने वाले जश्न -ए -ईद मिलादुन नबी त्योहार को लेकर जुलूस-ए-मोहम्मदी कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के सदर सज्जाद अहमद और संचालन अंजुमन इस्लाहल मुस्लमीन के सदरहाजी समीम अहमद ने किया। सर्वसम्मति से कोरोना महामारी को देखते हुए केन्द्रीय और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड -लाइन पालन करते हुए इस साल जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही लोगों से यह भी अपील किया गया कि ईद-मिलादुन नबी के मौके पर अपने-अपने घरों व मुहल्लों को सजाएं और घरों में ही फतेहाख्वानी कराये। किसी तरह का कोई जुलूस ना निकाले। मौके पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमीन के सदर हाजी शमीम अहमद, मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के जेनरल खलीफा जनाब इस्राइल आजाद, नाफिश खान,शादाब शाह, मौलाना महताब आलम नूरी समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें