ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रामगढ़ जेल में तैनात पांच कक्षपालों पर गिरेगी गाज

रामगढ़ जेल में तैनात पांच कक्षपालों पर गिरेगी गाज

रामगढ़ जेल में तैनात सैप के एक जवान को गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेजा गया है। सिर्फ सैप का एक जवान ही नहीं बल्कि अन्य जवान भी शक के दायरे में हैं। पुलिस की जांच में इन जवानों के अपराधियों को जेल...

रामगढ़ जेल में तैनात पांच कक्षपालों पर गिरेगी गाज
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 23 Aug 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़ जेल में तैनात सैप के एक जवान को गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेजा गया है। सिर्फ सैप का एक जवान ही नहीं बल्कि अन्य जवान भी शक के दायरे में हैं। पुलिस की जांच में इन जवानों के अपराधियों को जेल तक आपत्तिजनक समान पहुंचाने और और उनके संदेश बाहर भेजवाने में अहम सुराग मिला है। ऐसे चिह्नित पांच जवानों पर जल्द की कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। रामगढ़ उपकारा में गत माह हुई छापामारी में एक अपराधी के पास मोबाइल मिला था। पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टी हुई है, कि कुछ कक्षपाल की डयूटी जब-जब उस अपराधी के पास लगती है। वह जेल से बाहर व्यवसायियों को फोन करके उनसे रंगदारी की मांग करता है। साथ ही अपने गुर्गों से संबंध स्थापित करके उन्हें अपने आपराधिक संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति तय करता है। जांच के क्रम में जब भी अपराधी बाहर किसी को फोन करता है उसदिन पांच कक्षपालों की ही डयूटी उसके बैरक में होती है। पुलिस की जांच रिपोर्ट में जिन कक्षपालों को अपराधियों से सांठगांठ का दोषी पाया गया है उसमें करमलीन खालको, जीवन किशोर एक्का, उमेश कुमार सिंह, लाल बहादुर प्रसाद, धमेंद्र साही शामिल हैं। रामगढ़ पुलिस मामले में जांच रिपोर्ट तैयार करके एसपी को सुपुर्द भी कर दी है। जिसमें ये पांचों लोग दोषी पाए गए हैं। एसपी कार्यालय से भी इस जांच रिपोर्ट को अध्ययन के बाद ट्रू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें