ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रामगढ़ प्रशासन ने रजरप्पा मंदिर से अतिक्रमण हटाया

रामगढ़ प्रशासन ने रजरप्पा मंदिर से अतिक्रमण हटाया

मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पश्चिमी क्षोर में अतिक्रमित कर बनाई गई दुकानों को प्रशासन ने बुधवार को हटा दिया। सूर्य मंदिर से मुख्य मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते मे बने दूकानों को बुधवार को हटाया गया।...

रामगढ़ प्रशासन ने रजरप्पा मंदिर से अतिक्रमण हटाया
Center,RanchiThu, 25 May 2017 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पश्चिमी क्षोर में अतिक्रमित कर बनाई गई दुकानों को प्रशासन ने बुधवार को हटा दिया। सूर्य मंदिर से मुख्य मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते मे बने दूकानों को बुधवार को हटाया गया। यहां बने करीब एक दर्जन फुल प्रसाद की दूकानों को हटाने के लिए प्रशासन को रुख थोड़ा कड़ा करना पड़ा। बताया गया की क्यू कॉम्प्लेक्स बनने के लिए उक्त करवाई की गई। क्यू कॉम्प्लेक्स बनने के रस्ते में उक्त दुकानें अवरोध पैदा कर रही थी। इससे पूर्व, दूकानों को हटाने के लिए रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे। उनके साथ चितरपुर बीडीओ सह सीओ नूतन कुमारी और रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर सुरेश मिंज मौजूद थे। अधिकारियों ने जब दूकानदारों खाली करने को कहा तो वे लोग दुकान की मांग करने लगे। इस पर प्रशासन को थोड़ा कड़ा होना पड़ा। इसकी जानकारी देते हुए चितरपुर बीडीओ सह सीओ ने बताया, क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने का काम में तेजी आ गई है। 15 दिनों के अंदर कार्य पुरा कर लिया जाएगा। मौके पर छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के सचिव सुभाशिष पंडा के अलावे असीम पंडा, अंबूज पंडा, सेतू पंडा, सुबोध पंडा, कालो पंडा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें