ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़पतरातू में कोयला ढोने वालों का जोरदार प्रदर्शन

पतरातू में कोयला ढोने वालों का जोरदार प्रदर्शन

साइकिल से कोयला ढोने वाले सैकड़ों लोगों ने शनिवार को रोजगार की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जिसमें प्रखंड के सांकुल, किरीगढ़ा, पतरातू, टेरपा, बरवाटोला, पालू, पिपरीटोला, सोलिया,...

पतरातू में कोयला ढोने वालों का जोरदार प्रदर्शन
Center,RanchiSun, 28 May 2017 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

साइकिल से कोयला ढोने वाले सैकड़ों लोगों ने शनिवार को रोजगार की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जिसमें प्रखंड के सांकुल, किरीगढ़ा, पतरातू, टेरपा, बरवाटोला, पालू, पिपरीटोला, सोलिया, पलानी, तालाटांड, उचरिंगा, लबगा, रसदा, देवरिया, कुरसे, उरीमारी, भुरकुंडा आदि दर्जनों गांव के लोग शामिल थे। प्रदर्शन के बाद बीडीओ को दो सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अत्यंत गरीब और बेरोजगार हैं। वे छाई और मिट्टी के ढेर से कोयला चुन-चुनकर स्थानीय बाजार में बेचते है और अपने बाल-बच्चों को भरन पोषण करते हैं। किंतु स्थानीय पुलिस उन्हें धर पकड़ कर रही है। जिससे उनका रोजगार छिन गया है और उन्हें रोजगार के लिए पलायन करने की नौबत आ पहुंची है। मौके पर रोशन साव, भोला राम, रामविलास राम, राजू साव, उमेश राम, मंटू भुईयां, शत्रुध्न राम, सागर करमाली, नागेंद्र भुईयां, नरेश साव, विनोद प्रजापति, मुबारक हुसैन, सुकरा, बालेश्वर सिंह, शिव पासवान, केशा ठाकुर, सुखलाल तुरी, कमलेश सोनी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें