ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़स्वच्छता की चली लहर गांव-गांव, शहर-शहर : गोप

स्वच्छता की चली लहर गांव-गांव, शहर-शहर : गोप

हिन्दुस्तान का अभियान मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम के तहत सोमवार को हेसला पंचायत के नवप्राथमिक विद्यालय बांसगढ़ा में समाजसेवी रामेश्वर गोप और प्रधानाध्यापिका संगीता देवी के नेतृत्व दर्जनों...

स्वच्छता की चली लहर गांव-गांव, शहर-शहर : गोप
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 25 Sep 2017 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान का अभियान मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम के तहत सोमवार को हेसला पंचायत के नवप्राथमिक विद्यालय बांसगढ़ा में समाजसेवी रामेश्वर गोप और प्रधानाध्यापिका संगीता देवी के नेतृत्व दर्जनों नन्हें-मुन्हें स्कूली बच्चों ने सफाई अभियान चलाया। मौके पर श्री गोप ने कहा कि हिन्दुस्तार अखबार की ओर से चलाए जा रहे अभियान मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम से एक-एक बच्चा स्वच्छता के प्रति जागरुक हो रहे हैं। कहा कि हिन्दुस्तान ने बेहतर प्रयास किया है और इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। वहीं प्रधानाध्यापिका संगीता देवी ने कहा कि गंदगी हटेगी तभी बीमारी दूर होगी। वहीं विद्यालय के बच्चों ने स्कूल परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। मौके पर शिक्षिका दीपा देवी, बुधनी देवी, ललीता देवी, सालो देवी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें