ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़गोला में घर पर ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत

गोला में घर पर ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत

गोला प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर बाद आई आंधी, बारिश और तूफान से भारी तबाही हुई है। बारिश और तूफान से कई मकान ध्वस्त हो गए। दर्जन भर घरों की छत हवा में इधर-उधर उड़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई।...

गोला में घर पर ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत
Center,RanchiWed, 24 May 2017 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर बाद आई आंधी, बारिश और तूफान से भारी तबाही हुई है। बारिश और तूफान से कई मकान ध्वस्त हो गए। दर्जन भर घरों की छत हवा में इधर-उधर उड़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घबराए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आंधी से एनएच 23 सड़क के किनारे लगे दर्जनों पेड़, और बिजली के खंभे धाराशायी हो गए। आंधी पानी का असर सबसे अधिक दक्षिण पूर्वी क्षेत्र की गोला समेत बरियातू, कोया, कमता, नावाडीह, टोनागातु, साड़म, बीसा, टांडील, गुटयल, सरला, सोसोकलां, उपरबरगा, नरसिंहडीह, रौ-रौ, हरना, जांगी, पतरातु, रकुवा, कोराम्बे इलाके में अधिक देखा गया। मलबे में दबने से घर के तीन लोग हुए घायल, स्थिति गंभीर: भीषण आंधी पानी के बीच ठनका गिरने से बरियातु गांव निवासी मंगरा मुंडा के मकान ध्वस्त हो गया। घर के मलबे दब जाने से उनके सात वर्षीय पुत्र अभिनेश्वर मुंडा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि जगरनाथ मुंडा, उनकी पत्नी चंपा देवी और मृतक बच्चे की मां ललकी देवी गंभीर रुप से घायल हो गए। वज्रपात की चपेट में आने से शहर की गोमती नदी पुलिया पर चार सुकर और साड़म, बीसा गांव के समरपवर्ती जंगलों में दर्जनों जंगली जानवरों, पक्षियों और दो पालतु मवेशियों के मौत होने की खबर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें