ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़रेल आवास भाड़ा में लगानेवाले रेलकर्मियों में मचा हड़कंप

रेल आवास भाड़ा में लगानेवाले रेलकर्मियों में मचा हड़कंप

पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर बरकाकाना स्टेशन कॉलोनी, ट्रैफिक कॉलोनी, रेल विहार, लोको कॉलोनी आदि में बुधवार को क्वार्टरों का सर्वे किया...

रेल आवास भाड़ा में लगानेवाले रेलकर्मियों में मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Thu, 10 Sep 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व-मध्य रेल धनबाद मंडल डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर बरकाकाना स्टेशन कॉलोनी, ट्रैफिक कॉलोनी, रेल विहार, लोको कॉलोनी आदि में बुधवार को क्वार्टरों का सर्वे किया गया। इस दौरान निरीक्षन दल ने एक-एक कर रेल आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान आवास कि स्थिति, रखरखाव, अन्य समस्या आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जो रेलकर्मी अपना आवंटित आवास भाड़ा में लगा रखे हैं और किराया के रूप में मोटी रकम वसुल रहे हैं। टीम पदाधिकारियों ने क्वार्टर में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। ऐसे रेलकर्मी जोन अपना आवंटित क्वार्टर भाड़ा में लगा रखे हैं। उनपर रेल प्रबंधन कारवाई करने के मुड में है। मौके पर कल्याण निरीक्षक पीएस साजिद, एसएसइ(वर्क्स) विनय कुमार, आरपीएफ एसआइ निरंजन कुमार, एसएसइ(इलेक्ट्रिक) एमसी देवधरिया, दिवाकर सिंह सहित आरपीएफ व आरपीएसएफ जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें