ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों ने पीवीयूएनएल के अधिकारियों से की वार्ता

भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों ने पीवीयूएनएल के अधिकारियों से की वार्ता

भाजपा नेता और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को पीवीयूएनएल (पीटीपीएस) रशियन हॉस्टल ट्रेनिंग सेंटर में पीवीयूएनएल से हो रहे प्रभावित लोगों के समस्याओं के मुद्दे को लेकर पीटीपीएस (शेष परिसंपति)...

भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों ने पीवीयूएनएल के अधिकारियों से की वार्ता
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Tue, 13 Jun 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा नेता और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को पीवीयूएनएल (पीटीपीएस) रशियन हॉस्टल ट्रेनिंग सेंटर में पीवीयूएनएल से हो रहे प्रभावित लोगों के समस्याओं के मुद्दे को लेकर पीटीपीएस (शेष परिसंपति) के प्रशासक और पीवीयूएनएल के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। वार्ता में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर बातचीत हुई। वहीं बातचीत में पीवीयूएनएल परियोजना के प्रथम चरण में प्रभावित हो रहे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों की सूची जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बनाकर देने पर सहमति बनी। वहीं परियोजना क्षेत्र में पड़ने वाले झुग्गी-झोपड़ीवासियों को उचित स्थान पर बसाने से संबंधित कार्यवाही के लिए सरकार और सक्षम पदाधिकारी के स्तर पर पहल की जाएगी। इसके अलावा सहमति बनी कि शाह कॉलोनी, कटिया पंचमंदिर क्षेत्र में पड़ने वाली दुकानों के आगे फिलहाल फेंसिंग का काम नहीं किया जाएगा। मौके पर पीवीयूएनएल के एचआर हेड पीके विश्वास, एसपी दूबे, पीटीपीएस शेष परिसंपति के प्रशासक प्रभाकर झा, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर बनर्जी, मंडल अध्यक्ष विनोद साहू, सहदेव कुमार, प्रदीप प्रसाद साहू, किशोर महतो, पार्षद डॉली देवी, अर्चना देवी, मुखिया राजू कुमार, राहुल रंजन, नूतन सिंह, विरेंद्र झा, वारिस खान, रंजन भगत, भुवनेश्वर सिंह, सर्वेश सिंह, अरविंद कुमार आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें