ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रामगढ़जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आजसू छात्र संघ ने किया सम्मानित

जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आजसू छात्र संघ ने किया सम्मानित

पटेल छात्रावास सभागार में बुधवार को आजसू छात्र संघ विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व मे बॉक्सिंग के विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान आजसू छात्र...

जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आजसू छात्र संघ ने किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Wed, 20 Sep 2017 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पटेल छात्रावास सभागार में बुधवार को आजसू छात्र संघ विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व मे बॉक्सिंग के विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान आजसू छात्र संघ की महत्वकांझी योजना प्रतिभा तुझे सलाम के तहत किया गया। किक बॉक्सिंग के प्रदेश प्रशिक्षक दीपक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में रामगढ जिले से कुल 25 किक बाक्सिंग प्रतिभागियों ने रांची बुंडू में आयोजित प्रतियोगिता मे भाग लिया। जिसमें 4, 3 और 9 खिलाड़ियों ने क्रमश: गोल्ड, कास्य और ब्राउंच मेडल जीता। टूर्नामेंट में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना और जिले का नाम रोशन किया है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो और बतौर विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा नगर अध्यक्षा आराधना राज, वरिष्ठ नेता राजेंद्र महतो, दीपक सिंह टाइगर आदि उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों ने एक-एक करके विजयी खिलाड़ियों को बुके प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री महतो ने कहा कि मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है। प्रतियोगिता में कोई हारता है तो कोई जीतता है। प्रयास लगातार करते रहना चाहिए। सफलता आपके कदमों को चुमेगी। राजेश महतो ने कहा कि जिले की प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने में आजसू छात्र संघ सदैव तत्पर रहती है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन रामगढ़ कॉलेज के नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव लालकेश्वर महतो ने किया। कार्यक्रम में युवा छात्र नेता सुबिन तिवारी, छात्र नेता मनोज कुमार, करण कुमार, बालदेव महतो, आकाश कुमार, खेमलाल महतो, अमित कुमार दास, ध्यानचंद महतो, विकास कुमार, अजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें