ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूपलामू में शिक्षक ने हेडमास्टर के खिलाफ कराई प्राथमिकी, पुलिस पहुंची स्कूल

पलामू में शिक्षक ने हेडमास्टर के खिलाफ कराई प्राथमिकी, पुलिस पहुंची स्कूल

सतबरवा प्रखंड के परियोजना उच्च विद्यालय, कसियाडीह के कनीय शिक्षक प्रेमचंद पांडेय चेहरे पर जख्म लिये सतबरवा पुलिस आउट पोस्ट पहुंचे और स्कूल के हेडमास्टर लव कुमार तिवारी के खिलाफ लात-घूंसे से मारपीट...

पलामू में शिक्षक ने हेडमास्टर के खिलाफ कराई प्राथमिकी, पुलिस पहुंची स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 23 Jun 2017 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सतबरवा प्रखंड के परियोजना उच्च विद्यालय, कसियाडीह के कनीय शिक्षक प्रेमचंद पांडेय चेहरे पर जख्म लिये सतबरवा पुलिस आउट पोस्ट पहुंचे और स्कूल के हेडमास्टर लव कुमार तिवारी के खिलाफ लात-घूंसे से मारपीट करने और जख्मी कर आंगन से नीचे धकेल देने का मामला शुक्रवार को दर्ज कराया है। घटना 20 जून की है। पुलिस आउट पोस्ट के प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को पुलिस ने स्कूल पहुंचकर पूछताछ भी की।प्रेमचंद पांडेय ने पुलिस को सौंप गये आवेदन में कहा है कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय और हेडमास्टर के आदेश पर 20 हजार रुपए का नल, पाइप आदि एक दुकान से उधार में खरीदकर काम कराया और अब पैसे नहीं दे रहे हैं। मांगने पर मारपीट कर दी। स्कूल के अन्य शिक्षक बृजबिहारी सिंह, उमाशंकर पांडेय, विष्णु भगवान तिवारी और आदेशपाल जसमती देवी ने बताया कि गलती हेडमास्टर साहब की है। उधार में सामान मंगा लिया और पैसा नहीं दे रहे हैं । हेडमास्टर ने शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थियों के सामने ही शिक्षक प्रेमचंद पांडेय की पिटाई कर दी थी। कसियाडीह निवासी अर्जुन ने सीएम जनसंवाद में हेडमास्टर की शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। इधर हेडमास्टर लवकुमार तिवारी ने मारपीट की घटना से इंकार करते हुए कहा कि प्रेमचंद पांडेय नशे थे। शराब के नशे में स्कूल आना उनकी आदत है। पांडेय कराये गये काम के बदले भुगतान की मांग करते हुए स्कूल का मिनी अग्निशामक यंत्र उठाकर फेंकने जा रहे थे। इसी क्रम में वे आंगन से नीचे गिर गये, जिससे उन्हें चोट लगी है। हेडमास्टर ने कराये गये काम को खराब बताया और कहा कि इसी कारण पैसा रोका गया है। उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट स्कूल, सतबरवा में करीब 450 विद्यार्थी पढ़ते हैं। 1981-82 में स्थापित छह शिक्षकों वाले इस प्रोजेक्ट स्कूल के 70 फीसदी परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा-2017 में सफल रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें