ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमतदाता सूची नवीकरण पर मासूम ने किया नुक्कड़ नाटक

मतदाता सूची नवीकरण पर मासूम ने किया नुक्कड़ नाटक

मतदाता सूची नवीकरण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मासूम आर्ट ग्रुप ने गुरुवार को कई स्थानों पर नुक्कड़ नाकट का आयोजन किया।पड़वा बाजार,पाटन बाजार व किशुनपुर बाजार में नुक्कड़ नाटक में काफी संख्या...

मतदाता सूची नवीकरण पर मासूम ने किया नुक्कड़ नाटक
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 20 Jul 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदाता सूची नवीकरण को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मासूम आर्ट ग्रुप ने गुरुवार को कई स्थानों पर नुक्कड़ नाकट का आयोजन किया।पड़वा बाजार,पाटन बाजार व किशुनपुर बाजार में नुक्कड़ नाटक में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर पड़वा सीओ सह बीडीओ सुरेंद्र कुमार व पाटन सीओ सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा की 31 जुलाई तक मतदाता सूची में वैसे लोगो का नाम जोड़ा जा रहा है जिनका उम्र एक जनवरी 2017 को 18 साल पूरा हो गया है। इसके अलावे वैसे लोग जो योग्य है पर किसी कारण से अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम भी जोड़ा जा रहा है। 22 जुलाई को विशेष शिविर भी लगाया जाएगा। दोनों पदाधिकारिओं ने कहा नुक्कड़ नाटक जन जागरूकता का सशक्त माध्यम है। इसलिए नाटक के माध्यम से लोगो को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने से संबंधित सुचना दी जा रही है। मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नाटक मतदाता सूची को लोगों ने काफी सराहा। सैकत चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाटक में रामदयाल की भूमिका में अमर कुमार भांजा ,मुन्ना की भूमिका में संजीव सिंह व श्यामलाल की भूमिका में रजनीकांत सिंह के अभिनय किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें