ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूघूस लेते पलामू का पंचायत सेवक गिरफ्तार

घूस लेते पलामू का पंचायत सेवक गिरफ्तार

पलामू जिले के अति-नक्सल प्रभावित पंचायतों में एक नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा का पंचायत सेवक बिगु राम शुक्रवार को एंटी कप्शन ब्यूरो की पलामू टीम के हत्थे चढ़ गया। मूलतः पलामू के ही मोहम्मदगंज...

घूस लेते पलामू का पंचायत सेवक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,पलामूFri, 23 Jun 2017 02:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले के अति-नक्सल प्रभावित पंचायतों में एक नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के डगरा का पंचायत सेवक बिगु राम शुक्रवार को एंटी कप्शन ब्यूरो की पलामू टीम के हत्थे चढ़ गया। मूलतः पलामू के ही मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनिया निवासी बिगु राम की पोस्टिंग डगरा पंचायत में है। एसीबी की टीम ने उन्हें दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। गनसा निवासी वादी रिंकू सिंह द्वारा डगरा पंचायत के गनसा गांव के महरा टोले में पीसीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है। प्राक्कलन राशि की प्रथम किश्त की निकासी के निमित 84, 200 रुपए के चेक जारी करने के एवज में वादी से दस हजार रुपए बतौर घूस लेते एसीबी ने बिगु राम को दबोच लिया। विकास को बर्बाद कर रहे लोभी कर्मी अंत्योदय का लक्ष्य हासिल करने के लिए अति-पिछड़ पलामू के मनातू, नौडीहा, हुसैनाबाद आदि प्रखंडों के पंचायतों को चिह्नित कर 13-फोकस एरिया विकास कार्यक्रम के तहत प्रशासन तत्परता से काम करने का प्रयास कर रहा है। डीसी अमित कुमार और एसपी इंद्रजीत महथा इसी के तहत गुरुवार को मनातू और बुधवार को नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में गरीबी से जूझ रहे ग्रामीणों को अपनी परेशानी सीधे साझा करने का अधिकार दिया, ताकि तेज विकास का लक्ष्य हासिल कर माओवादियों के प्रभाव वाले इलाके में बदलाव लाया जा सके। किंतु बिगु राम जैसे कर्मियों का लोभ विकास को बेपटरी कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें