ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूमेडिकल टीम रामपुर में, एंथ्रेक्स पीड़ितों की जांच की

मेडिकल टीम रामपुर में, एंथ्रेक्स पीड़ितों की जांच की

गुमला जिले के कामडारा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही के नेतृत्व में मेडिकल टीम मंगलवार को रामपुर गांव पहुंची। एंथ्रेक्स से पीड़ित ग्रामीणों के बारे में जानकारी ली। डॉ शाही ने...

मेडिकल टीम रामपुर में, एंथ्रेक्स पीड़ितों की जांच की
Center,RanchiWed, 24 May 2017 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

गुमला जिले के कामडारा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही के नेतृत्व में मेडिकल टीम मंगलवार को रामपुर गांव पहुंची। एंथ्रेक्स से पीड़ित ग्रामीणों के बारे में जानकारी ली। डॉ शाही ने बताया कि एंथ्रेक्स पीड़ित ग्रामीणों में सुधार हो रहा है। वहीं पुरनाडीह और खंभुवा गांव का दौरा कर लोगों को जागरूक किया गया। आशंकित लोगों के बीच नि:शुल्क दवा बांटी गई। इधर पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ अभिषेक उरांव और डॉ अमित कुमार ने भी क्षेत्र का दौरा कर मवेशियों का टीकाकरण करा रहेहैं। पशु चिकित्सक डॉ अमित ने बताया कि मृत पशु की जांच का सैंपल लेबोरोट्री पहुंच गया है। आज कहीं से भी पशु मरने की सूचना नहीं है। प्रभावित क्षेत्र में लगभग 100 भी अधिक पशुओं में टीकाकरण हो चुका है। मौके पर समीर कोंगाड़ी, शिवनारायण महतो, जेम्स रोहित टोपनो, संदीप शरण गुड़िया, तरुण पासवान, शिवनाथ वर्मा, अंजनी कुमार सिंह, दिलवंती समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें