ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूवेतन के लिए जीएलए कॉलेजकर्मियों का धरना

वेतन के लिए जीएलए कॉलेजकर्मियों का धरना

जीएलए कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने मार्च से जून 2017 तक के वेतन और 17 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का समायोजन के लिए एनपीयू में आवेदन अग्रसारित करने की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष के समक्ष एक...

वेतन के लिए जीएलए कॉलेजकर्मियों का धरना
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 22 Jun 2017 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

जीएलए कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने मार्च से जून 2017 तक के वेतन और 17 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का समायोजन के लिए एनपीयू में आवेदन अग्रसारित करने की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष के समक्ष एक दिनी धरना दिया। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि एनपीयू प्रशासन ने प्राचार्य को दूरभाष पर वेतन संबंधी चार माह का वेतन का डिमांड जमा करने का निर्देश दिया था। इस संबंध में कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल मिला था। प्राचार्य ने आश्वस्त किया था कि 21 जून को हर हाल में डिमांड विवि को भेजा दिया जाएगा,परंतु वेतन का डिमांड नहीं भेजा गया है, जिससे कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे का कहना है कि पहले शिक्षकों का एरियर बनाकर भेजेंगे, तब ही कोई काम वे करेंगे। साथ ही 17 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों समायोजित करने के लिए अग्रसारित करने से प्राचार्य ने इनकार कर दिया है। दोनों मांगों के विरोध में सभी शिक्षकेत्तर कर्मी धरना पर बैठने के लिए विवश हुए हैं। धरने के मौके पर ये लोग मौजूद थे : जीएलए कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के धरने के मौके पर मुख्य रूप से मदन मेहता, अरुण कुमार तिवारी, राजेश्वर सिंह, दिवेश कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, लव कुमार सिंह, प्रदीप तिवारी रामकरेश तिवारी, योगेन्द्र तिवारी, रंजन कुमार, सुखलाल सिंह, रवीन्द्र पांडेय, उपेन्द्र सिंह राजीव श्रीवास्तव, सत्येन्द्र अग्रवाल सहित संघ के अन्य सदस्य भी शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें