ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूजपला रेलवे स्टेशन से पांच लोग गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

जपला रेलवे स्टेशन से पांच लोग गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

जपला रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेंकिग अभियान चलाया गया। इसमें रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर न्यायालय कोर्ट भेजा गया। बिना टिकट...

जपला रेलवे स्टेशन से पांच लोग गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
हिन्दुस्तान टीम,पलामूSat, 22 Jul 2017 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जपला रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेंकिग अभियान चलाया गया। इसमें रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मेदिनीनगर न्यायालय कोर्ट भेजा गया। बिना टिकट के दो मनचले युवक को जपला स्टेशन से पकड़ा गया। वहीं अनाधिकृत रूप से विकलांग बोगी ट्रेन में यात्रा करने सहित विभिन्न मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जपला आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त सभी आरोपी को रेलवे कोर्ट भेजा दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड डेहरी ऑन सोन रेल खंड के जपला रेलवे स्टेशन से 18311 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस के विकलांग बोगी से भोला राय और राजू रजवार को पकड़ा गया। वहीं स्टेशन से दो मनचले युवक अभिषेक कुमार और ब्रजेश कुमार तथा अनधिकृत रूप से घूमते हुए संधिग्ध युवक अरुण कुमार सिंह को बिना टिकट के आरोप में पकड़ा गया है। उक्त पांच आरोपियों पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जपला आरपीएफ पुलिस द्वारा स्टेशन पर चलाए जा रहे अभियान को लेकर जहां रेलवे को राजस्व की प्राप्ति हो रही है। वहीं बिना टिकट यात्रा करने वालों के बीच हड़कंप है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक अवध बिहारी सिंह, आरपी सिंह, जिसी पांडेय, पुलिस जवान अनोज कुमार के अलावे कई आरपीएफ जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें