ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामू 14 सूत्री मांगों को लेकर डीसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

14 सूत्री मांगों को लेकर डीसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भारतीय जनमुक्ति पार्टी ने 14 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम डीसी को मांग पत्र भी सौंपा। इसके पूर्व पार्टी से जुड़े...

 14 सूत्री मांगों को लेकर डीसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पलामूMon, 16 Oct 2017 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनमुक्ति पार्टी ने 14 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम डीसी को मांग पत्र भी सौंपा। इसके पूर्व पार्टी से जुड़े महिला-पुरूषों ने शिवाजी मैदान से रैली निकाली। पार्टी सुप्रीमों उमाशंकर बैगा व्यास ने कहा कि भाजपा की सरकार आदिवासी विरोधी है। जल, जंगल, जमीन से लोगों को बेदखल करना चाहती है। देश के प्रधानमंत्री गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को मिटाना चाहते हैं। पहले गरीब महुआ शराब पीते थे, परंतु अब सरकार चौक-चौराहों पर महंगा शराब बेचवा रही है। 14 सूत्री मांगों में बरवाडीह में मंडल डैम का निर्माण नहीं करने, कुटमू क्षेत्र में काम बंद करने, कठौतिया कोल माइंस के द्वारा विस्थापितों को पुर्नवास कराने, वन अधिकार के तहत वन पट्टा देने, सीएनटी, एसपीटी कानून को कड़ाई से लागू करने, छतरपुर लठेया के ग्रामीण बैंक के मैनेजर का स्थानांतरण करने, पांडू, नावाबाजार, विश्रामपुर, मोहम्मदगंज प्रखंड में बकाये 10 महीना का अनाज वितरण करने, गरीब किसानों को केसीसी का लाभ देने आदि की मांगें शामिल है। इस मौके पर मुख्य रूप से अवधेश राम, कमलेश विश्वकर्मा, विश्वनाथ परहिया, शंकुतला देवी, नरेश कुमार भुईयां, विनय सिंह, सुरेश कोरवा समेत काफी संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें