ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड पलामूउग्र ग्रामीणों ने हैदरनगर विद्युत सब-स्टेशन का तोड़ा ताला

उग्र ग्रामीणों ने हैदरनगर विद्युत सब-स्टेशन का तोड़ा ताला

छह घंटे से बगैर कारण विद्युत आपूर्ति ठप रहने से सोमवार को उपभोक्ताओं का गुस्सा उबाल पर पहुंच गया। दोपहर 11 बजे तक बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने पहले इंजीनियर से बात करने की कोशिश की और...

उग्र ग्रामीणों ने हैदरनगर विद्युत सब-स्टेशन का तोड़ा ताला
Center,RanchiMon, 29 May 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

छह घंटे से बगैर कारण विद्युत आपूर्ति ठप रहने से सोमवार को उपभोक्ताओं का गुस्सा उबाल पर पहुंच गया। दोपहर 11 बजे तक बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने पहले इंजीनियर से बात करने की कोशिश की और मोबाइल स्वीच ऑफ रहने पर उनका गुस्सा और बढ़ गया और अंतत: सब-स्टेशन का गेट तोड़कर लोग अंदर जा घुसे। सुबह 5.40 बजे ही सब-स्टेशन से लाइन काटकर ठेकेदार के कर्मी गेट में तालाबंद कर कहीं चले गये थे। गेट तोड़ने से पहले एसडीपीओ मनोज कुमार महतो को पूर्व प्रमुख संतोष कुमार सिंह और 20 सूत्री अध्यक्ष डॉ अजय जयसवाल ने जानकारी दी कि ठेकेदार द्वारा प्रतिनियुक्त सबस्टेशन के कर्मियों को कई माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे कर्मी गेट में ताला बंद कर कहीं चले गये हैं। उपभोक्ता ताला तोड़कर गश्ती विद्युतकर्मी के हाथों में सब-स्टेशन सौंप रहे हैं। इसके बाद ताला तोड़कर मिस्त्री मनोज कुमार, रामानंद पाण्डेय को सब-स्टेशन की जिम्मेवारी सौंप हुए बिजली चालू करवाया गया। बाद में एसडीओ ने बताया कि सबस्टेशन चालू रखने के लिए उनके द्वारा कर्मचारी भेजा जा रहा है। इधर ठेकेदार को भी इसकी सूचना मिलने पर यहां आने पर पुन: ग्रामीणों ने इन्हें भी सबस्टेशन से खदेड़ दिया और दोबारा यहां नहीं आने की चेतावनी दी है। साथ ही ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को भी अगाह किया कि ठेकेदार के हाथों सब-स्टेशन संचालित कराया गया तो ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें