ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाश्रद्धा-भक्ति के साथ हुई मां काली और लक्ष्मी-गणेश की पूजा

श्रद्धा-भक्ति के साथ हुई मां काली और लक्ष्मी-गणेश की पूजा

जिले में मां काली और लक्ष्मी-गणेश की पूजा आस्था के साथ संपन्न हुई। हर ओर मां का जयकारा गूंजा। शहर के वीर शिवाजी चौक के निकट स्थित श्रीश्री सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर में दो दिवसीय काली पूजा अनुष्ठान...

श्रद्धा-भक्ति के साथ हुई मां काली और लक्ष्मी-गणेश की पूजा
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाFri, 20 Oct 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मां काली और लक्ष्मी-गणेश की पूजा आस्था के साथ संपन्न हुई। हर ओर मां का जयकारा गूंजा। शहर के वीर शिवाजी चौक के निकट स्थित श्रीश्री सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर में दो दिवसीय काली पूजा अनुष्ठान का समापन शुक्रवार को भव्य भंडारे के साथ हुआ। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चों सहित मां काली के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कियाआयोजन को सफल बनाने में संतोष मुखर्जी, लाल मोहन प्रसाद केसरी, श्रीनिवास झा, कमल केसरी, राजेंद्र राय, विकास मुखर्जी, मृत्युंजय चौबे, अतुल मुखर्जी, जयजीत चौबे, सोनू ठाकुर, डबला मुखर्जी, अजीत कुमार सहित मंदिर, पूजा समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान किया l पूजन की विधियां मंदिर के पुजारी सुभाष चंद्र चौबे की अगुवाई में संपन्न हुईl देर शाम प्रतिमा विसर्जन किया गया। पतराटोली, दुर्गाबाड़ी, हटिया गार्डेन काली मंदिर, रेलवे साइडिंग निंगनी में लक्ष्मी-गणेश पूजा और काली पूजा पर भंडारा हुआ।

सेन्हा में पहली बार हुई काली पूजा, उमड़े भक्त

काली पूजा समिति मेन रोड सेन्हा के द्वारा दुर्गा मंदिर के परिसर में काली पूजा का आयोजन किया गया। सेन्हा में काली पूजा पहली बार किया। पूजा के मुख्य संरक्षक जयनाथ साहु ने बताया कि मां काली की पूजा का विचार इस बार बना और सबके सहयोग से पूजा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न भी हुई। काली पूजा आचार्य सूर्यनारायण पाठक और अवनीश पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया गया। आचार्यों ने बताया कि मां काली शत्रुओं का नाश करने वाली होती है। पूरे गांव के शांति और उन्नति के लिए माँ से प्रार्थना की गई। निशा काल से पूजा प्रारम्भ कर प्रातः चार बजे समाप्त की गई। दूसरे दिन छपन्न भोग लगा कर मां की आराधना की गई और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। पूजा में पूरे गांव का सहयोग रहा। आयोजन समिति में रितेश लहेरी, संदीप साहु, मंटु साहु, संदीप प्रसाद, रवि कुमार,सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।

सलगी पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ

लक्ष्मी पूजा के अवसर पर सलगी पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, विशिष्ट अतिथि रामलखन प्रसाद, कलीम खान, दिलीप साहु, रंजीत, लाल पंचम नाथ शाहदेव, सरस्वती देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। भक्तिगीतों के साथ पारंपरिक गीत-संगीत भी प्रस्तुत किये गये।

श्री राधारानी क्लब ने लक्ष्मी-गणेश पूजा का भव्य आयोजन किया

श्री राधारानी क्लब लोहरदगा द्वारा अपर बाजार में गणेश लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया। महालक्ष्मी और भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। पंडाल को वैष्णो देवी अर्धकुमारी के गर्भगृह का रुप दिया गया था। पहाड़ और गुफा की प्रतिकृति बनाई गई थी।पंडाल का लोकार्पण भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर बेक ने किया। पूजा के आयोजन में कैलाश साहू कुमार नीरव, निलेश गोयल, कौशल मित्तल अंकित मित्तल शुभम मित्तल, अप्पू अग्रवाल, हर्ष कुमार,सौरभ अग्रवाल, अजय कुमार, अंकित आर्य, सोनू कुमार, उज्जवल, धनंजय प्रसाद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल आदि का योगदान रहा। वर्ष 2013 से यहां प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

दुर्गाबाड़ी में हुआ भव्य भंडारा

लोहरदगा श्रीश्री दुर्गाबाड़ी में काली पूजा के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, नगर पर्षद चेयरमैन पावन एक्का, जिप सदस्य रामलखन प्रसाद ने आदि ने भंडारे में प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर भास्कर दास गुप्ता, देवाशीष कार, अशोक यादव, निशिथ जायसवाल, रंजीत डे, आलोक राय, सहित भगतगण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें