ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाशराब व जुआ पर ग्रामीणों ने लगाई पाबंदी

शराब व जुआ पर ग्रामीणों ने लगाई पाबंदी

लोहरदगा किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत के सेमरडीह ग्राम में गांव के विकास को ग्रामीणों ने दलालों, बिचौलियों के साथ शराब व जुआ और अंधविश्वास को भगाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर ग्राम प्रधान एतवा भगत की...

शराब व जुआ पर ग्रामीणों ने लगाई पाबंदी
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाThu, 21 Sep 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत के सेमरडीह ग्राम में गांव के विकास को ग्रामीणों ने दलालों, बिचौलियों के साथ शराब व जुआ और अंधविश्वास को भगाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर ग्राम प्रधान एतवा भगत की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। मुखिया चांदमनी उरांव और वार्ड सदस्य निरापति कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थीं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराये गए कृषि यंत्र को बिचौलियों के बहकावे में आकर बेचे गए मामले पर चर्चा हुई। ग्रामीणों के हित में जिसे चंद लोगों के द्वारा कृषि यंत्र बेच दिए है, वैसे वैसे लोगों को कमेटी की ओर से 24 सितंबर तक सभी सामान को वापस लाने का निर्देश दिया गया है। कमेटी के द्वारा दिए गए समय के अनुसार यदि सभी समान की वापसी जो लोग नहीं करेंगे, तो उसके विरुद्ध थाना में लिखित रूप से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कमेटी के द्वारा की जाएगी। वहीं गांव में शराब बनाने व बेचने और जुआ खेलने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया नियम का पालन नहीं करने वालों के ऊपर भी कानून का सहारा लेकर कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही गई। बैठक में कहा गया शराब और जुआ गांव में पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। सामाजिक कुरीतियां व अंधविश्वास को ले जागरुकता अभियान चला कर समाप्त किया जायेगा। साथ ही गांव के छोटे-मोटे मामले गांव में ही सुलझाए जाएंगे। दहेज़ प्रथा अंकुश व शादी विवाह में समिति की विशेष नजर रहेगी, सभी धर्मो को सम्मान करते हुए सभी पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। साथ ही कमेटी के द्वारा की जाने वाली सभी प्रकार के कार्यों की जानकारी समिति प्रखंड व जिला के पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराएगा। बैठक में अध्यक्ष पंचम नगेसिया, सचिव हुसैन अंसारी, उपाध्यक्ष संदीप भगत, कोषाध्यक्ष कालीचरण गोप, अली अंसारी, पंचम नगेसिया, मुश्ताक अंसारी, बुधमनी उरांव, नैजुन खातुन, तहेरा खातून सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें