ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगालोहरदगा की ऋतिका को फैशन टेक्नोलाजी में देश में तीसरा स्थान

लोहरदगा की ऋतिका को फैशन टेक्नोलाजी में देश में तीसरा स्थान

लोहरदगा कुडू के देवी मंडप मुहल्ला निवासी सुदामा चौधरी की पुत्री ऋतिका कुमारी ने नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलाजी एनआईएफटी की प्रवेश परीक्षा में ओबीसी कोटे में नेशनल स्तर पर तीसरा स्थान और राज्य...

लोहरदगा की ऋतिका को फैशन टेक्नोलाजी में देश में तीसरा स्थान
Center,RanchiSat, 27 May 2017 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा कुडू के देवी मंडप मुहल्ला निवासी सुदामा चौधरी की पुत्री ऋतिका कुमारी ने नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलाजी एनआईएफटी की प्रवेश परीक्षा में ओबीसी कोटे में नेशनल स्तर पर तीसरा स्थान और राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर प्रखंड, जिला राज्य का नाम रौशन किया है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए ऋतिका ने बताया कि मुझे शुरू से ही इस क्षेत्र में कुछ करने का शौक था जिसमें माता-पिता और गुरुजनों ने आशीर्वाद के साथ भरपूर सहयोग किया। ऋतिका के पिता सुदामा चौधरी सर्व शिक्षा अभियान में संकुल साधन सेवी के रूप में कार्यरत हैं और शिला देवी गृहणी हैं। मां शीला देवी ने बताया कि ऋतिका को बचपन से ही डिजाइनिंग का शौक है, खाली समय में वह कुछ न कुछ बनाते रहती है। उसकी यही लगन को देखकर इसकी तैयारी करायी थी। एमबी डीएवी स्कूल से मैट्रिक 2014 में फर्स्ट डिविज़न से पास कर 12वीं की पढाई उर्सुलाइन कान्वेंट रांची से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें