ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगालोहरदगा में साक्षरता समिति ने प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया

लोहरदगा में साक्षरता समिति ने प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया

नवा बिहान जिला साक्षरता समिति कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साक्षरता ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर...

लोहरदगा में साक्षरता समिति ने प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाTue, 20 Jun 2017 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नवा बिहान जिला साक्षरता समिति कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साक्षरता ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि साक्षरता कर्मी जिला प्रशासन के आंख-कान हैं। साक्षरता का दीप जलाकर अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संकल्प लें। समाज में बहुत सारी बुराईयां हैं, कुरीतियां हैं, निरक्षरता, शराब, डायन-बिसाही, बाल विवाह, इन्हें दूर करना है। जब तक हम समाज को जागरूक, सजग, साक्षर नहीं बनाएंगे, तब तक हम इन कुरीतियों से लड़ नहीं पाएंगे और इसके लिए साक्षरता आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि साक्षरता के माध्यम से ही हम समाज में बदलाव ला सकते हैं। यदि हम एक महिला को साक्षर करते हैं, तो एक परिवार साक्षर होता है। जिले के 23 पंचायत हो चुके हैं पूर्ण साक्षर डीसी ने कहा कि लोहरदगा में साक्षरता अभियान काफी सफल रहा है. इस जिले को साक्षरता के बेहत्तर काम के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कार मिल चुका है। यह अभियान निरंतर जारी रहे और इस जिले का स्थान पूरे राज्य में अव्वल रहे। उन्होंने कहा कि जिले में शेष बचे निरक्षरों को एक समय सीमा के अंदर साक्षर करें। लोहरदगा जिला के 66 में 23 पंचायत पूर्ण साक्षर हो चुके हैं और शेष को जल्द ही पूर्ण साक्षर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी नेक काम को करने से खुशी मिलती है। बेहतर काम करनेवाले प्रेरक होंगे पुरस्कृत बेहतर काम करने वाले प्रेरकों को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन बराबर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि साक्षरता कर्मियों को अन्य कार्यो से भी जोड़ा जाएगा। शौचालय निर्माण के काम में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। पूर्ण साक्षर पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करें। समिति सचिव गोपी कृष्ण कुंवर ने कहा कि साक्षरता के माध्यम से बदलाव संभव है. साक्षरता कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करें। नियमित रूप से लोक शिक्षा केंद्र खोलें। सामाजिक बदलाव का माध्यम साक्षरता है और एक-एक व्यक्ति को साक्षर बनाएं। राज्य संसाधन केंद्र आद्री के दिलीप कुमार ने साक्षरता केंद्र संचालन एवं अन्य गतिविधियों के संचालन के संबंध में विस्तार से बताया। महिला समाख्या पलामू के निलेश जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में साक्षरता कार्यक्रम को अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। सभी प्रेरक निरक्षरों को साक्षर कर अपने पंचायत को पूर्ण साक्षर बनायें। इनपर है साक्षरता अभियान की जिम्मेदारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक समीद अंसारी, शिवराम भगत, प्रेरक उषा देवी, नूरजहां, रूना लैला, रमेश कुमार राणा, अरशद ने भी अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव द्वारा किया गया। मौके पर अनुज कुमार उरांव, मुकेश गुप्ता, सूरज उरांव, समीद अंसारी, जितराम उरांव, बालमुनी कुमारी, अर्चना देवी, समसुल अंसारी, महावीर उरांव, मुबैद अख्तर, अशोक राम, सुबोध प्रजापति, शांति देवी, चंद्रकिशोर यादव, मतिमा देवी, सुरैया खातून, रेखा देवी, सुमंति उरांव, कमला कुमारी, रघुनाथ यादव, देवमनी उरांव, दिनेश उरांव, प्रेममनी पन्ना, बुधराम उरांव, बासदेव उरांव, चारी उरांव, नेहा कुमारी, नौशाद आलम, राजेश्वरी भगत सहित अन्य साक्षरता कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें