ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगालोहरदगा बाइपास सड़क को मंजूरी, 282 करोड़ की मिली स्वीकृति

लोहरदगा बाइपास सड़क को मंजूरी, 282 करोड़ की मिली स्वीकृति

झारखंड सरकार ने लोहरदगा शहर में बाइपास सड़क बनाने के लिए 282 करोड़ रूपये की राशि की मंजूरी दे दी है। इसके लिए विधायक सुखदेव भगत ने सकारात्मक पहल की थी। विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के तहत उन्होंने...

लोहरदगा बाइपास सड़क को मंजूरी, 282 करोड़ की मिली स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाWed, 21 Jun 2017 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड सरकार ने लोहरदगा शहर में बाइपास सड़क बनाने के लिए 282 करोड़ रूपये की राशि की मंजूरी दे दी है। इसके लिए विधायक सुखदेव भगत ने सकारात्मक पहल की थी। विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के तहत उन्होंने इस मामले को 18 मार्च 2016 को उठाया था। भगत ने कहा कि शहर में बाइपास सड़क न होने की वजह से हमेशा जाम रहता है। आवागमन तो बाधित होता ही है आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उस वक्त विधानसभा में बाइपास सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। सड़क का निर्माण झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के जरिये एशियन विकास बैंक के सहयोग से बनेगा। विधायक पिछले पंद्रह महीनों से सड़क निर्माण शुरू कराने को प्रयासरत थे। इसको लेकर सीएम, विभागीय सचिव और प्रशासन से कई बार मिले थे। उक्त राशि से करीब 11 किमी सड़क बक्शीडीपा से एकागुरी, तोड़ार, जूरिया, हरमू होते हुए डेयरी कार्यालय तक बनेगा। विधायक के प्रयास का लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें