ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाराजस्व वसूली बढ़ाएं, बिजली व्यवस्था सुधारें : एमडी

राजस्व वसूली बढ़ाएं, बिजली व्यवस्था सुधारें : एमडी

झारखंड राज्य बिजली बोर्ड मैनेजिंग डॉयरेक्टर राहुल पुरवार 13 सितंबर को लोहरदगा के ग्रामीण और शहरी इलाके में चल रहे विद्युतीकरण और पावर सब स्टेशन आदि का मौके पर मुआयना किया। जिला परिसदन में लोहरदगा...

राजस्व वसूली बढ़ाएं, बिजली व्यवस्था सुधारें : एमडी
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाWed, 13 Sep 2017 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य बिजली बोर्ड मैनेजिंग डॉयरेक्टर राहुल पुरवार 13 सितंबर को लोहरदगा के ग्रामीण और शहरी इलाके में चल रहे विद्युतीकरण और पावर सब स्टेशन आदि का मौके पर मुआयना किया। जिला परिसदन में लोहरदगा गुमला और सिमडेगा के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जरूरी निर्देश दिए। राजस्व वसूली बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।वहीं तीनों जिलों के उपभोक्ताओं से गुजारिश की गई कि वह अपने घर के बाहर मीटर लगवाने में सहयोग करें। बिलिंग का कामकाज ऊर्जा मित्र के द्वारा किया जाएगा। दिक्कत आने पर संबंधित प्रमंडलों के वरिष्ठ अधिकारी इसकी सुनवाई करेंगे। दिसंबर तक कैरो पावर सबस्टेशन पूरा करने का निर्देश लोहरदगा के कैरो प्रखंड मुख्यालय में 12वीं योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना से बनने वाले पावर सब स्टेशन में हो रहे विलंब को लेकर संवेदक को श्री पुरवार ने फटकार लगाई। कहा कि दिसंबर 2017 तक इसका निर्माण नहीं हुआ, तो कार्रवाई की जाएगी। कैरो में 33/22 पीए का सब स्टेशन बनना है। सभी सिंगल फेज लाइन थ्री फेज में बदलेंगी श्री पुरवार ने कहा कि लोहरदगा जिले में दिसंबर महीने तक बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। जिले के 183 गांव, जहां अभी सिंगल फेज लाइन है, सभी को थ्री फेज में बदला जाएगा। जिले को सिचुएशन मोड के तहत बिजनेस मुहैया कराई जाएगी। इन गांवों में एएपीएस वेंचर्स लिमिटेड काम करेगी। शेष गोपी कृष्ण हैदराबाद की कंपनी काम करेगी। एलटी लाइन को केबल लाइन में बदला जाएगा। झारखंड सरकार लोहरदगा जिले में खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए चार पावर सब स्टेशन सिर्फ सिंचाई के लिए बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत बाघा, बानपुर, दुबांग और झाल जमीरा में सिंचाई पावर सब स्टेशन बनेगा। जुरिया गांव में पावर सब स्टेशन बनेगा बिजली विभाग एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि शहर में आरएपी और डीआरपी के तहत काम हो रहा है। आपके बचे काम को आई टीडीएस कंपनी पूरा करेगी। बक्सीडीपा में वन विभाग की भूमि होने के कारण शहर के लिए जुरिया गांव में पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा। बैठक में यह अधिकारी थे मौजूद बैठक में रांची एरिया मैनेजर धनेष झा, मुख्य अभियंता ग्रामीण विद्युतीकरण ओपी अंबष्ट, मुख्य अभियंता सिविल श्री पांडे एससी गुमला हरेंद्र सिंह, आईसीडीएस श्रवण साय, मुख्यालय संजय कुमार, लोहरदगा जेम्स कुजूर, कुणाल किशोर, महादेव मुरमू , एई शिवेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अजय राणा, शिवनंदन महतो, जेई सुजीत कुमार, प्रेमदास, मुरलीमनोहर प्रसाद समेत तमाम एजेंसियों के प्रतिनिधि संवेदक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें