ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाखेल और विकास शांति का प्रतीक : उपायुक्त

खेल और विकास शांति का प्रतीक : उपायुक्त

जिला पुलिस के तत्वावधान में लोहरदगा के सबसे बड़े वालीबाल टूर्नामेंट शहीद एसपी अजय कुमार सिंह स्मृति टूर्नामेंट सीजन टू- बंदूक छोड़ो-वालीबाल खेलो के सुपर लीग की शुरुआत ललित नारायण स्टेडियम में हुई। डीसी...

खेल और विकास शांति का प्रतीक : उपायुक्त
Center,RanchiWed, 24 May 2017 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला पुलिस के तत्वावधान में लोहरदगा के सबसे बड़े वालीबाल टूर्नामेंट शहीद एसपी अजय कुमार सिंह स्मृति टूर्नामेंट सीजन टू- बंदूक छोड़ो-वालीबाल खेलो के सुपर लीग की शुरुआत ललित नारायण स्टेडियम में हुई। डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस और सीआरपीएफ 158 बटालियन कमांडेंट मनोज गुप्ता ने इसका शुभारंभ किया। हीरो होंदगा और लायंस लावागांई के बीच उद्घाटन मैच में लावागांई ने 25-23 से जीत दर्ज की। जिलेभर के दस थानों की विजेता टीम सुपर लीग में स्थान बनाया है। मंगलवार को राउडी रामपुर- जूनियर एडवेंचर इचुआटांड़, आरेया आर्यन- बाहुबली क्लब देवदरिया, जिज्ञासा जमगांई- लाइव स्टार उतका, हीरो होंदगा- पहाड़डांडू पैंथर्स, अरेया आर्यंस- ईचुआटांड़, जमगांई- देवदरिया, सेन्हा फाइटर और उतका में मैच खेले गये। उदघाटन के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नृत्य और संगीत के कार्यक्रम हुए। पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने इस मौके पर कहा कि यह ऐसा टूर्नामेंट है, जो जिले के सभी 66 पंचायतों को प्रभावित करता है। उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि खेल और विकास दोनों शांति का प्रतीक है। जिस समाज में शांति और अनुशासन होगा वहां तरक्की के नये-नये आयाम गढ़े जा सकते हैं। सीआरपीएफ बटालियन कमांडेंट मनोज कुमार गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि प्रशासन, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के लोग जिले में अमन और तरक्की के लिए वह हर प्रयास कर रही है, जिससे समाज के अंतिम घर और व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंच सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें