ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगासादगी के साथ अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होगा रावण दहन का कार्यक्रम

सादगी के साथ अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होगा रावण दहन का कार्यक्रम

कोविड-19 को देखते हुए विजयदशमी के मौके पर सादगी के साथ रावण दहन मनाने का निर्णय लिया गया है। डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत रावण दहन...

सादगी के साथ अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में होगा रावण दहन का कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 01 Oct 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 को देखते हुए विजयदशमी के मौके पर सादगी के साथ रावण दहन मनाने का निर्णय लिया गया है। डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत रावण दहन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। डीसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम भीड़ की उपस्थिति में ही रावण दहन करने का निर्देश दिया। 26 अक्टूबर को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सादे समारोह में कुछ लोगों की उपस्थिति में ही रावण दहन करने का निर्णय लेते हुए रावण दहन का कार्यक्रम रात 7:00 बजे तक कर लेने का निर्देश डीसी ने दिया। डीसी सुशांत गौरव ने रावण दहन को ले अल्बर्ट एक्का स्टेडियम एवं आसपास के इलाके में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए समिति और नगर परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे रावण दहन कार्यक्रम में कोविड-19 को देखते हुए किसी भी प्रकार का ठेला, खोमचा आदि भी नहीं लगाने का निर्देश डीसी के द्वारा दिया गया। रावण दहन स्थल में सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराने हुए विधि व्यवस्था के संधारण के लिए भी एसडीपीओ और एसडीओ को जिम्मेवारी दी गई। डीसी ने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्ति मास्क पहन कर आए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसका विशेष रूप से ध्यान देना है। इधर दुर्गा पूजा समन्वय समिति ने भी सादगी के साथ रावण दहन मनाने की बात कहते हुए आम लोगों से अपील की है कि इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से स्टेडियम में भीड़ नहीं करने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें