ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगायोग से चरित्र और राष्ट्र निर्माण संभव : प्रवीण

योग से चरित्र और राष्ट्र निर्माण संभव : प्रवीण

कृषि बाजार प्रांगण लोहरदगा में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी प्रवीण भारती की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अगस्त को लोहरदगा स्थित कृषि बाजार प्रांगण में...

योग से चरित्र और राष्ट्र निर्माण संभव : प्रवीण
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाSun, 23 Jul 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि बाजार प्रांगण लोहरदगा में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी प्रवीण भारती की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अगस्त को लोहरदगा स्थित कृषि बाजार प्रांगण में तथा 20 अगस्त 2017 से प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के मिनी स्टेडियम में 15 दिवसीय सहयोग योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जाएगी। जिला प्रभारी प्रवीण भारती ने कहा कि योग से चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण, युवा जागृति, स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ देश का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि शिविर से युवा शक्ति का जागरण पतंजलि के कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले योग आयुर्वेद के विषय में निपुणता प्राप्त कर नए योग कक्षाओं के माध्यम से स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। ऐसे शिविर लगाकर 500 योग प्रशिक्षक तैयार करने की योजना है। बैठक में जिला संरक्षक शिव शंकर सिंह व महिला प्रभारी बहन सूर्यावती साहू ने भी अपने विचार रखे। मौके पर दिनेश प्रजापति, अभय भारती, श्रवण साहू, रविभूषण प्रजापति, शिवराज विजय महतो, तपेश्वर गोस्वामी, अमन पाण्डे आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें