ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाबदलती फिजाओं में चमक रहे बालीवुड के सितारे

बदलती फिजाओं में चमक रहे बालीवुड के सितारे

लोहरदगा की फिजां बदल रही है । कुछ साल पहले जहां खौफ के साये हुआ करते थे, अब तसल्ली और सुकून का आलम है। घोर नक्सल प्रभावित कहे जानेवाले पाखर माइंस क्षेत्र में 10 नवंबर को बालीवुड फिल्म मनु का...

बदलती फिजाओं में चमक रहे बालीवुड के सितारे
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाSat, 11 Nov 2017 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा की फिजां बदल रही है । कुछ साल पहले जहां खौफ के साये हुआ करते थे, अब तसल्ली और सुकून का आलम है। घोर नक्सल प्रभावित कहे जानेवाले पाखर माइंस क्षेत्र में 10 नवंबर को बालीवुड फिल्म मनु का सरेंडर-की शूटिंग के दौरान लोगों ने यह महसूस किया। शूटिंग में पहुंचे थे बालीवुड के जाने-माने अभिनेता विजय राज। दिनभर पाखर बाक्साइट माइंस और आसपास फिल्म की शूटिंग चली। प्रोडक्शन से जुड़े करीब पचास लोग मौजूद रहे। उत्सुक ग्रामीणों की भीड़ शूटिंग देखने उमड़ पड़ी। यह वही इलाका है जहां कुछ समय पहले नक्सलियों की बंदूकें गरजती थीं, तांडव मचता था। लोग डर के मारे दुबक जाया करते थे। फिल्म की शूटिंग और कलाकारों के पहुंचना क्षेत्र के लिए बड़ी बात, खास सौगात रही। इसके पहले संजय मिश्र और अरविंद मिश्र सहित कई मंजे हुए कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा दिखाकर लौट चुके हैं।अभिनेता विजय राज ने लोहरदगा की खूबसूरत वादियों को सराहा। लोगों ने यहां की भौगोलिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, सामाजिक जिंदगी के बारे में जाना। पाखर के लोगों से मिले। उनके यहां कोंहड़े की मनपसंद सब्जी बनवाई खाया। इन्होंने कहा कि देश और राज्य को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए नेताओं का अच्छा होना जरूरी है। नेता बढ़िया पढ़े- लिखे भी होने चाहिए। फिल्म में कई झारखंडी, खासकर लोहरदगा के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। स्थानीय निवासी व डायरेक्टर लाल विजय शाहदेव ने कहा कि लोहरदगा जिले के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। यहां की धरती पर बालीवुड के कलाकारों के कदम पड़े हैं, जो लोहरदगा को नई पहचान देंगे। फिल्मकारों और सैलानियों की आवाजाही बढ़ेगी। लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।फोटो--7---लोहरदगा के पाखर माइंस क्षेत्र में डायरेक्टर लाल विजय शाहदेव एक्टर विजय राज को शूटिंग के दौरान दृश्य समझाते

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें