ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारजीएसटी से कर प्रणाली में आएगी पारदर्शिता

जीएसटी से कर प्रणाली में आएगी पारदर्शिता

जीएसटी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीसी प्रमोद कुमार गुप्ता ने दीप जला कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि जीएसटी से कर प्रक्रिया में...

जीएसटी से कर प्रणाली में आएगी पारदर्शिता
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारTue, 26 Sep 2017 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जीएसटी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीसी प्रमोद कुमार गुप्ता ने दीप जला कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि जीएसटी से कर प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू हो जाने से कर देने में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। डीसी ने इस दौरान सभी सरकारी कर्मियों को बताया कि बिना जीएसटी नंबर के एक भी बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा। डीडीसी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य में दक्षता लाता है। उन्होंने प्रशिक्षण में प्राप्त की गई जानकारी को कार्यशैली में उतारने की बात कही । कार्यक्रम के दौरान जीएसटी व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षकों के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान जीएसटी के फायदे से भी लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही व्यापारी वर्ग के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। । मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय भगत समेत सरकारी पदाधिकारी एवं व्यवसायी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें