ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारचंदवा में बारिश से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा

चंदवा में बारिश से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा

लगातार बारिश ने लातेहार के चंदवा इलाके में भंयकर तबाही मचाई है। देवनद, भूषाढ़, आन समेत प्रखंड के लगभग सभी गांवों में नदी-नालों का पानी उफान पर है। बारी रामपुर के चटी बगीचा समेत आठ-दस जगहों पर आरईओ सड़क...

चंदवा में बारिश से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारThu, 27 Jul 2017 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

लगातार बारिश ने लातेहार के चंदवा इलाके में भंयकर तबाही मचाई है। देवनद, भूषाढ़, आन समेत प्रखंड के लगभग सभी गांवों में नदी-नालों का पानी उफान पर है। बारी रामपुर के चटी बगीचा समेत आठ-दस जगहों पर आरईओ सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके क्षतिग्रस्त होने के कारण सासंग से मासियातु का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। जमीरा पंचायत के लौहसिंगना डैम, आलूतरी डैम और तालाब टूट कर बह गए। एनएच 99 पर स्थित कामता-कुजरी के सीमाने पर स्थित पुलिया का कुछ हिस्सा पानी में बह गया। टेम्पो और बाइक चालक तो पानी का बहाव देखकर वापस लौट गए। सिर्फ बड़ी गाड़ियां ही एनएच से होकर गुजरी। लगातार हो रही बारिश से इसके अलावा भी कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूटने की सूचना है। वर्षा से बिजली बाधित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें