ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारचिकित्सकों के नहीं रहने पर मरीजों में आक्रोश

चिकित्सकों के नहीं रहने पर मरीजों में आक्रोश

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआडांड़ में गुरुवार को लगभग दो घंटे तक मरीजों के उपचार करने के लिए चिकित्सकों के नहीं बैठने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के...

चिकित्सकों के नहीं रहने पर मरीजों में आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारFri, 18 Aug 2017 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआडांड़ में गुरुवार को लगभग दो घंटे तक मरीजों के उपचार करने के लिए चिकित्सकों के नहीं बैठने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. विकास कुमार गुप्ता ने बताया किकेन्द्र में छह डॉक्टर पदास्थपित हैं । गुरुवार को रोस्टर के हिसाब से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो चिकित्सक डा. गणेश व डा. सुनील प्रसाद को मरीजों का उपचार करना था। परंतु चार दिनों से तीन चिकित्सक डा. मार्सल लुगुन, डा. सुनील प्रसाद व डा. गणेश बिना सूचना के अनुपस्थित है। जिसकी सूचना वे लातेहार सिविल सर्जन को भी दूरभाष पर दे दिए हैं। वहीं प्रभारी रहने के कारण उन्हें दूसरे कार्य भी देखना पड़ता है, जिस कारण गुरुवार को मरीजों का उपचार करने में उन्हें देर हो गई । इसी को लेकर लोगों के द्वारा हंगामा किया गया। बाद में स्वयं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ओपीडी में स्वयं बैठ कर मरीजों का उपचार किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें