ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारबिसुनबांध की मुखिया ने बेटी को अभिकर्ता बनाकर राशि निकाली, जांच में मामला उजागर

बिसुनबांध की मुखिया ने बेटी को अभिकर्ता बनाकर राशि निकाली, जांच में मामला उजागर

मनिका प्रखंड की बिसुनबांध की मुखिया लालमुनी देवी द्वारा अपनी बेटी रेणु उरांव को फर्जी योजना में अभिकर्ता बनाकर राशि निकाले जाने का मामला पकड़ाया है। डीडीसी अनिल कुमार सिंह ने मामले की जांच करने के लिए...

बिसुनबांध की मुखिया ने बेटी को अभिकर्ता बनाकर राशि निकाली, जांच में 
मामला उजागर
Center,RanchiThu, 25 May 2017 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मनिका प्रखंड की बिसुनबांध की मुखिया लालमुनी देवी द्वारा अपनी बेटी रेणु उरांव को फर्जी योजना में अभिकर्ता बनाकर राशि निकाले जाने का मामला पकड़ाया है। डीडीसी अनिल कुमार सिंह ने मामले की जांच करने के लिए बीडीओ शंकराचार्य समाद, एई हिमांशु हुराद, जेई ब्रजेश राय को जांच करने बिसुनबांध भेजा। गुरुवार को जांच दल सबसे पहले कुचाल गांव पहुंची। यहां लाला उरांव के घर से सुरेश राम के घर तक पीसीसी पथ निर्माण की जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि कुचाल गांव में सुरेश राम नामक कोई व्यक्ति नहीं है। दल ने इस योजना को फर्जी बताया। वहीं इसी गांव के गंगा उरांव के घर के पास कलभर्ट निर्माण और सोमर उरांव के घर के पास कलभर्ट निर्माण भी जांच दल को नहीं मिला। गंगा उरांव ने बताया कि उसके घर के पास कोई कलभर्ट नहीं बना है। इसके बाद जांच दल सोमर उरांव के घर के पास कलभर्ट निर्माण की जांच करने पहुंचा, लेकिन यहां भी योजना नदारद थी। इससे जांच दल भौंचक रह गया। इसके बाद टीम रेबतखुर्द पहुंची, जहां डोभा के लाभुक रामावतार यादव, राजेश भुइयां, विरधा भुइयां और मुरारी यादव से पूछताछ की। लाभुकों ने बताया कि डोभा का निर्माण हुआ ही नहीं है। मौके पर बीडीओ शंकराचार्य समाद ने कहा कि जांच में जो तथ्य आये हैं, उससे उप विकास आयुक्त को अवगत कराया जायगा। कहा कि जांच रिपोर्ट 27 मई को सौंप दी जायगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें