ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारराज्य के हर घर में पहुंचेगी बिजली: एमडी

राज्य के हर घर में पहुंचेगी बिजली: एमडी

पीटीआर क्षेत्र में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत कराए जा रहे कार्य में आ रही वन विभाग की अड़चनों को दूर करने हेतु राज्य विद्युत बोर्ड के एमडी राहुल पुरवार के साथ पीटीआर के वनाधिकारियों की...

राज्य के हर घर में पहुंचेगी बिजली: एमडी
Center,RanchiTue, 23 May 2017 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पीटीआर क्षेत्र में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत कराए जा रहे कार्य में आ रही वन विभाग की अड़चनों को दूर करने हेतु राज्य विद्युत बोर्ड के एमडी राहुल पुरवार के साथ पीटीआर के वनाधिकारियों की बेतला में बैठक हुई। इसमें एमडी ने लातेहार जिले में अब तक हुए दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्य की गति धीमी होने पर संबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की और उन्हें कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं मौजूद अधीक्षण अभियंता एस पॉल ने पीटीआर के छिपादोहर रेंज अंतर्गत मोरवाई ग्राम में ग्रामीण विद्युतीकरण का कार्य करा रहे संवेदक अशोक पासवान के खिलाफ गत दिनों वनाधिकारियों द्वारा कराई गई प्राथमिकी के बारे में एमडी को अवगत कराया। जीएम अनिल श्रीवास्तव ने विद्युतीकरण कार्य के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने की बात कही। बैठक के बाद पुरवार ने कहा कि राज्य के हरेक घरों तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से यह वनाधिकारियों और विद्युत् अधिकारियों के साथ हुई। बैठक में लातेहार जिले के अबतक विद्युत् से वंचित 75 तथा पलामू के 23 गांव में विद्युतीकरण कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है। इनमें लातेहार जिले के 50 गांव में यह कार्य जून माह तक में पूर्ण होने की पूरी संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें