ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लातेहारमनरेगा में हुए फर्जीवाड़े में कई पर गिरी गाज

मनरेगा में हुए फर्जीवाड़े में कई पर गिरी गाज

वित्तीय वर्ष 16- 17 में जिले ती 12 पंचायतों में हुए मनरेगा और 14 वीं वित की योजनाओं की समाजिक अंकेक्षण के बाद जिलास्तरीय जन सुनवाई गुरुवार को संपन्न हुई। इस दौरान पंचायतस्तर पर हुई जनसुनवाई में...

मनरेगा में हुए फर्जीवाड़े में कई पर गिरी गाज
हिन्दुस्तान टीम,लातेहारFri, 18 Aug 2017 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

वित्तीय वर्ष 16- 17 में जिले ती 12 पंचायतों में हुए मनरेगा और 14 वीं वित की योजनाओं की समाजिक अंकेक्षण के बाद जिलास्तरीय जन सुनवाई गुरुवार को संपन्न हुई। इस दौरान पंचायतस्तर पर हुई जनसुनवाई में ज्यूरी द्वारा दिए गए फैसले का अनुपालन की समीक्षा की गयी। जिसमें किसी भी प्रखंड के द्वारा एक्शन टेकेन रिपोर्ट सही ढंग से नहीं पेश की गई। इस पर ज्यूरी ने सभी बीडीओ से स्पष्टीकरण करने के अलावा एक सप्ताह में पंचायत ज्यूरी के निर्णय को पूरा करने का निर्देश दिया गया। 25 अगस्त तक एटीआर नहीं देने पर संबंधित बीडीओ पर भी कार्रवाई का निर्णय लिया गया। बालूमाथ प्रखंड की बसिया पंचायत के एटीआर में छेड़छाड़ करने का मामला जन सुनवाई में आया। जिस पर ज्यूरी ने रोजगार सेवक अखिलेश कुमार को बर्खास्त करने और प्रभारी बीपीओ दिनेश कुमार को पदमुक्त करने का निर्णय सुनाया। चंदवा प्रखंड में भी एटीआर में गड़बड़ी पकड़े जाने पर बीडीओ को फटकार लगी। चंदवा के कंप्यूटर ऑपरेटर निलेश कुमार की सेवा समाप्त करने निर्णय लिया गया। वहीं गारू बीडीओ द्वारा तथ्य के बिना रिपोर्ट लाने पर डीसी ने जमकर झाड़ लगायी। वहीं पंचायत स्तर से मंगरा पंचायत की पांच योजनाओं को जिला स्तर पर भेज दी गयी थी। उन योजनाओं में बिना काम किए 4 लाख 43 हजार रुपये की फर्जी निकासी का मामला था। जिला ज्यूरी टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात दिनों के अंदर 12 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे वापस कराने और सभी दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय सुनाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें