ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाकोडरमा में गायत्री मंदिर में नशामुक्ति को लेकर हुए कई कार्यक्रम

कोडरमा में गायत्री मंदिर में नशामुक्ति को लेकर हुए कई कार्यक्रम

गायत्री परिवार के तत्वावधान में 25 जून को गायत्री मंदिर में नशामुक्ति को लेकर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में सुबह में नशामुक्ति को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके बाद स्कूली...

कोडरमा में गायत्री मंदिर में नशामुक्ति को लेकर हुए कई कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 25 Jun 2017 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गायत्री परिवार के तत्वावधान में 25 जून को गायत्री मंदिर में नशामुक्ति को लेकर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में सुबह में नशामुक्ति को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के 16 बच्चों ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता का जूनियर वर्ग में अमित कुमार, आयुष कुमार, सुजीत कुमार तथा सीनियर वर्ग में अंशु कुमारी, मो. दानिश और पूजा कुमारी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया गया। बतौर अतिथि सीडी गर्ल्स हाई स्कूल के अवकाश प्राप्त हेडमास्टर रामप्रवेश पांडेय, नरेंद्र पांडेय, धनंजय राणा, कैलाश राणा और अभिषेक कुमार थे। संचालन मुख्य ट्रष्टी अर्जुन राणा और धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र मिष्टकार ने किया। दूसरी ओर मंदिर परिसर से शाम 4 बजे नशा मुक्ति रैली निकाली गई। यह रैली शहर के विभिन्न सड़कों से होते हुए मंदिर परिसर पहंुचकर संपन्न हो गई। रैली के दौरान नशा उन्मूलन संबंधित स्लोगन लिखे बैनर लोगों ने अपने हाथों में ले रखा था। इस दौरान लोगों ने 'नशा नाश का करण है, मांस-मदिरा, बीड़ी-पान, असुर तत्व की है पहचार जैसे नारे भी लगाए गए।' मौके पर केदार विश्वकर्मा, महेंद्र मोदी, लखन प्रजापति, बालेश्वर साव, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, शक्ति कुमार, ईश्वर साव, राजदेव प्रसाद, एके मंडल और शिबू वर्णवाल के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें