ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाकोडरमा में किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है ई-नैम

कोडरमा में किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है ई-नैम

पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ई-नैम (इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके जरिए दो माह में जिले के किसानों ने अपनी उपज का 66 लाख 45 हजार रुपए का...

कोडरमा में किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है ई-नैम
Center,RanchiThu, 25 May 2017 02:56 AM
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ई-नैम (इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके जरिए दो माह में जिले के किसानों ने अपनी उपज का 66 लाख 45 हजार रुपए का कारोबार किया है। इसमें फूलगोभी 39 क्विंटल, बैंगन 18.73 क्विंटल, प्याज 31 क्विंटल, भिंडी 96.65 क्विंटल, टमाटर 397.41 क्विंटल, हरी मिर्च 82.54 क्विंटल, खीरा 33.73 क्विंटल, आम 90 क्विंटल और कद्दू 83.90 क्विंटल शामिल है। यह आंकडा 22 मई 2017 तक का है, जबकि इसकी शुरुआत इसी साल के 21 मार्च को हुई थी। किसानों के अपनी उपज की बिक्री के लिए बाजार समिति परिसर में किसान भवन स्थापित है,जहां ऑनलाइन बिक्री की जाती है। ऑनलाइन बिक्री नहीं होने की स्थिति में ही किसान अपने उत्पादों को स्थानीय कारोबारियों के हाथों बेचते हैं। किसान भवन से 76 किसान और 23 कारोबारी रजिस्टर्ड हैं। जबकि कुल 43 दफा ऑनलाइन टेडिंग हुई है। बता दें कि पूरे राज्य में इसके लिए 18 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें कोडरमा भी है और इसका चयन द्वितीय चरण में हुआ है। व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी आत्मा की किसानों के बीच ऑनलाइन टे्रडिंग के लिए प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी आत्मा की है। आत्मा में जिलेभर के करीब 16 हजार किसान रजिस्टर्ड हैं। आत्मा द्वारा एसएमएस के जरिए किसानों को ऑनलाइन व्यापार के लिए जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है। अधिकांश किसानों में अभी जागरुकता की कमी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें