ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाग्रिजली स्कूल में दावत-ए-इफ्तार के साथ रंगारंग कार्यक्रम

ग्रिजली स्कूल में दावत-ए-इफ्तार के साथ रंगारंग कार्यक्रम

ग्रिजली स्कूल तिलैया डैम में दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें दोनों संप्रदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से इफ्तार कर भारतवर्ष की गंगा-यमुनी तहजीब को साकार कर दिया। मौके पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीष...

ग्रिजली स्कूल में दावत-ए-इफ्तार के साथ रंगारंग कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाFri, 23 Jun 2017 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रिजली स्कूल तिलैया डैम में दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें दोनों संप्रदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से इफ्तार कर भारतवर्ष की गंगा-यमुनी तहजीब को साकार कर दिया। मौके पर निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, सीईओ प्रकाश गुप्ता ने ईद की शुभकामना देते हुए इसे सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। जेवीएम के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि परस्पर समन्वय की अविरल धारा प्रवाहित करने के लिए स्कूल परिवार बधाई का पात्र है। डॉ. जावेद ने कहा कि इफ्तार का आयोजन कर स्कूल सर्वधर्म सम्भाव की खूबसूरत मिसाल पेश की है। इफ्तार के बाद स्कूल के उर्दू शिक्षक मौलाना निजामुद्दीन ने मुल्क के अमन-चैन के लिए नमाज अदा करायी। मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र अफल इस्माइल की नात प्रस्तुति 'गमों के धूम में वो सायें', छात्र सोहेल व एजाज की प्रस्तुति ‘खूब नामें मुहम्मद है मोमिनों', छात्र जिशान, ऐजाज, आलीशान और उनके मित्रों की प्रस्तुति कव्वाली ' पिया हाजी अली' और उर्दू शिक्षक की प्रस्तुति 'दुखिया पर कर दो करम की नजरिया' ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। मौके पर अनवर हुसैन, जाकिर हुसैन सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रशासक अशरफ खान, विजय कु सिंह, संजीव कु जायसवाल, शबाब आलम, कामरान खान, सुधांशु कुमार, शुभंकर मल, रवि कुमार, यमुना प्र.सिंह, राजीव रंजन कौशिक, डेनियल जोसेफ, कुमोद झा, मनोज सिन्हा, चंद्रमणी सिंह, गौरव कुमार, तरूण खान, निकाश रजवार, तुषार राय चौधरी, वीडी नष्कर, डीएल पटेल, नागेन्द्र सिंह, अमित दास, नरेष चन्द्र महतो, विजय कुमार, सुभाष पासवान, रविदत पांडेय, सूर्यमणी सिंह, समस्त स्कूल परिवार की भूमिका सराहनीय रही। संचालन शिक्षक शबाब आलम और छात्र अभिनव आनंद, अशफाक हैदर ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विजय कु सिंह ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें