ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमापत्थर खदान में गिरने से चालक की मौत, एक घायल

पत्थर खदान में गिरने से चालक की मौत, एक घायल

नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर पंचायत स्थित ग्राम खटोलिया मे संचालित एक खदान मे एक शक्तिमान ट्रक के खदान मे गिर जाने से शक्तिमान चालक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना 16 अक्टूबर के दोपहर लगभग बारह बजे...

पत्थर खदान में गिरने से चालक की मौत, एक घायल
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाTue, 17 Oct 2017 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर पंचायत स्थित ग्राम खटोलिया मे संचालित एक खदान मे एक शक्तिमान ट्रक के खदान मे गिर जाने से शक्तिमान चालक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना 16 अक्टूबर के दोपहर लगभग बारह बजे की है। मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी दीपक कुमार साव(28वर्ष) पिता होरिल साव के रूप मे की गयी है। वहीं उक्त खदान डोमचांच निवासी रामप्रसाद साव का बताया गया है। जानकारी अनुसार दीपक साव किशन मेहता के शक्तिमान ट्रक मे ड्राइवर का काम करता था। रोज की तरह वो शक्तिमान को लेकर बैक करते हुए खदान मे जा रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ फीट नीचे खदान मे जा गिरी जिससे चालक की मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं उप चालक आलम अंसारी को मामूली चोटें आयीं है। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई नारायण तुबिद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे मे लेने का प्रयास किया पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को घटनास्थल से उठने नहीं दिया। बाद मे इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी जिसके बाद इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी व थाना प्रभारी शिवबालक यादव घटनास्थल पर पहुंचे तथा वहां मौजूद जिला परिषद सदस्य राजकुमार यादव व शांति प्रिया के सहयोग से परिजनों को समझा बुझा शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया पर परिजन खदान मालिक से मूआबजे की मांग पर अडे रहे समाचार लिखे जाने तक शव को घटनास्थल से नही उठाया जा सका था। वहीं खदान मे सुरक्षा दृष्टिकोण से कोई भी उपाय नही किये गये थे न तो खदान की घेरेबंदी थी और ना ही बेंचिंग बने थे। वहीं खदान के बाहर लगे बोर्ड पर निबंधित संबंधी कोई भी सूचना अंकित नही थी। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चियां है जबकि मृतक की पत्नी गर्भवती हैं। बच्चों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बता दें कि ऐसे डेंजर खदानों पर सीधी कार्रवाई के बजाय प्रशासन सिर्फ नोटिस थमाकर नियमों के अनुपालन का निर्देश देता रहता है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर ऐसे खदान संचालक बेखौफ संचालन का कार्य करते रहते हैं और समय-समय पर दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाती रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें