ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडजोड़ापोखर से दो भैंस की चोरी के मामले ने तूल पकड़ा, लोगों ने पुलिस पर मढ़े आरोप

जोड़ापोखर से दो भैंस की चोरी के मामले ने तूल पकड़ा, लोगों ने पुलिस पर मढ़े आरोप

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार भूली क्वार्टर खटाल से सुरेश यादव और भागा 2 नंबर खटाल से प्रेमन यादव की चोरी हुई दो भैंस मामला तूल पकड़ लिया है। एक सप्ताह से पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने...

जोड़ापोखर से दो भैंस की चोरी के मामले ने तूल पकड़ा, लोगों ने पुलिस पर मढ़े आरोप
हिन्दुस्तान टीम,झरियाSun, 16 Jul 2017 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार भूली क्वार्टर खटाल से सुरेश यादव और भागा 2 नंबर खटाल से प्रेमन यादव की चोरी हुई दो भैंस मामला तूल पकड़ लिया है। एक सप्ताह से पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर खटाल संचालकों ने रविवार को पटना खटाल में बैठक की। बैठक की खबर पाकर झरिया व जोड़ापोखर पुलिस भी पहुंची। बैठक की अध्यक्षता पार्षद विनय रजवार ने की। मुख्य रूप से राजद नेता अवधेश कुमार यादव भी उपस्थित थे। बैठक में काफी हो हंगामा हुआ है। खटाल संचालकों ने कहा कि 11 जुलाई की रात से दोनों की एक एक भैंस चोरी हुई है। चोर की पहचान भी की गई मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बैठक में बताया कि लिखित शिकायत की गई कि आये दिन कंगाली पट्टी से चोरी कर पशुओं की तस्करी की जाती हैं फिर क्यों कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि इस इलाके का सरगना को दो सफ़ेद पोश नेता का आशीर्वाद प्राप्त है। पार्षद व पुलिस की मौजूदगी में खटाल संचालकों ने बैठक में कहा कि भैस चोरी की घटना में कंगाली पट्टी फुसबंग्ला के कुछ लोग शामिल है। चोरी गए सभी भैंसों की कीमत पौने दो लाख रुपया है । बैठक में दोनो थाना के पुलिस ने अश्वशन दिया कि दो दिन में पहचान कर कार्यवायी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें