ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडगणेश पूजा महोत्सव: झरिया में दिखेगा बंगाल का बेलूर मठ

गणेश पूजा महोत्सव: झरिया में दिखेगा बंगाल का बेलूर मठ

डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में 29वां वार्षिक श्री गणेश पूजा महोत्सव के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में कमेटी के अध्यक्ष डॉ. एमके ठाकुर, सचिव जगजीवनराम, मेला मंत्री दिनेश यादव, मंटू...

गणेश पूजा महोत्सव: झरिया में दिखेगा बंगाल का बेलूर मठ
हिन्दुस्तान टीम,झरियाSun, 30 Jul 2017 12:57 PM
ऐप पर पढ़ें

डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में 29वां वार्षिक श्री गणेश पूजा महोत्सव के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में कमेटी के अध्यक्ष डॉ. एमके ठाकुर, सचिव जगजीवनराम, मेला मंत्री दिनेश यादव, मंटू पांडेय उज्ज्वल मंडल आदि थे। सर्प्रथम पंडाल निर्माण के पूरब छोर पर भूमि पूजन कर बांस में झंडा लगा दिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार गणेश महोत्सव 25 अगस्त से शुरू होगा, जो 10 सिंतबर तक चलेगा। पंडाल निर्माण कार्य गौतम डेकोरेटर कर रहा है। इस बार पश्चिम बंगाल के बेलूर मठ की अनुकृति का पंडाल बनाया जा रहा है। वहीं कोयलांचल के आर्ट कलाकार सुरेंद्र झरिया के फुलरीबग में बने गोफ पर अपनी कला उकेरेंगे। इस अवसर पर भव्य मेला भी लगाया जाएगा। सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। भूमि पूजन अवसर पर राजू कुंडू, गणेश यादव अमन सिंह, मंटू पांडेय, कपिल ठाकुर, मनोज गुप्ता , उत्सव राम, संतोष यादव, उज्ज्वल मंडल सहित स्थानीय व विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें